'गाजा में हमारा अब कोई बंधक नहीं', इजरायली सेना ने की पुष्टि; नेतन्याहू बोले- मैंने वादा किया था....

ग्विली उन पुलिस अधिकारियों में शामिल थे जिन्होंने 7 अक्तूबर को यानी शुरुआत में ही हमास पर धावा बोला था और वह इजरायल लौटने वाले आखिरी बंधक साबित हुए. इजरायल ने कहा कि उनकी बहादुरी को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. 

@Osint613
Sagar Bhardwaj

इजरायली सेना IDF ने ऐलान किया कि उसने अपने आखिरी बंधक रैन ग्विली के शव को भी बरामद कर लिया है. सेना ने कहा कि उचित तरीके से अंतिम संस्कार के लिए ग्विली के शव को इजरायल वापस लाया जाएगा.

हमास पर बोला था धावा

ग्विली उन पुलिस अधिकारियों में शामिल थे जिन्होंने 7 अक्तूबर को यानी शुरुआत में ही हमास पर धावा बोला था और वह इजरायल लौटने वाले आखिरी बंधक साबित हुए. इजरायल ने कहा कि उनकी बहादुरी को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. 

आईडीएफ ने कहा कि हमारे पास उपलब्ध खुफिया जानकारी के अनुसार, इजरायली पुलिस विशेष बलों में कार्यरत 24 वर्षीय एसएफसी रान ग्विली 7 अक्तूबर 2023 की सुबह युद्ध में शहीद हो गए और उनके शव को गाजा ले जाया गया.

परिवार के प्रति गहरी संवेदना

IDF ने कहा कि वह  रैन ग्विली के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है. आईडीएफ परिवारों और वापस लाए गए लोगों को सहायता देना जारी रखेगा और इजरायल के नागरिकों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कार्य करेगा.

यह असाधारण उपलब्धि

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ग्विली की वापसी को एक असाधारण उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि हमने वादा किया था और मैंने वादा किया था कि हम सभी को वापस लाएंगे. हम उन सभी को वापस लाए, आखिरी कैदी तक को.
वहीं हमास के प्रवक्ता हाजेम कासिम ने कहा कि शव की बरामदगी युद्धविराम समझौते की सभी शर्तों के प्रति हमास की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है.

दूसरे चरण का रास्ता साफ 

ग्विली की रिहाई से इजरायल और हमास के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शांति योजना के दूसरे चरण में आगे बढ़ने का रास्ता साफ हो गया है.