‘ईरान की बेवजहा यात्रा न करें…’ भारतीय दूतावास ने शेयर की एडवाइजरी
Indian Embassy Travel Advisory: ईरान स्थित भारतीय दूतावास ने एक नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है जिसमें भारतीय नागरिकों से ईरान की यात्रा करने से बचने को कहा गया है. लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जब तक कि बहुत जरूरी न हो...
Indian Embassy Travel Advisory: ईरान स्थित भारतीय दूतावास ने एक नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है जिसमें भारतीय नागरिकों से ईरान की यात्रा करने से बचने को कहा गया है. लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जब तक कि बहुत जरूरी न हो, ईरान की यात्रा न करें. यह चेतावनी हाल ही में सुरक्षा संबंधी मुद्दों और क्षेत्र में बढ़ते तनाव को मद्देनजर रखते हुए दी गई है.
बता दें कि यह एडवाइजरी मंगलवार शाम दूतावास के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज X पर शेयर की गई. इसमें ईरान में पहले से मौजूद भारतीयों को भी बहुत सावधान रहने को कहा गया है. साथ ही वहां मौजूद लोगों को फ्लाइट और फेरी सर्विसेज के जरिए भारत लौटने पर विचार करने की सलाह दी गई है.
दूतावास ने क्या लिखा पोस्ट में:
एडवाइजरी में लिखा है- "पिछले कुछ हफ्तों में हुए हालिया सुरक्षा घटनाक्रमों के चलते भारतीय नागरिकों को यह सलाह दी जाती है कि वो ईरान की कोई भी गैर-जरूरी यात्रा करने से बचें. जो लोग पहले से ही ईरान में हैं, उन्हें सतर्क रहना चाहिए और लेटेस्ट न्यूज समेत सभी अपडेट्स पर नजर रखनी चाहिए. अगर वो भारत लौटना चाहते हैं, तो वे इस समय उपलब्ध फ्लाइट्स और फेरी का इस्तेमाल कर सकते हैं."
बता दें कि यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब ईरान, इजराइल और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ गया है. पिछले महीने, इजराइल ने ऑपरेशन राइजिंग लायन शुरू किया था, जिसमें नतांज और फोर्डो में ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया था. बाद में, 22 जून को, अमेरिका ने ऑपरेशन मिडनाइट हैमर शुरू किया और कई ईरानी सैन्य ठिकानों पर हमला किया. वहीं, जवाब में ईरान ने इजराइल और कतर स्थित एक अमेरिकी सैन्य अड्डे पर मिसाइलें दागीं.