जैश, ब्रिगेड 313 से अलकायदा तक नहीं दे पाए किसी सवाल का जवाब, लाइव शो में याल्दा हकीम ने की पाक नेता की जमकर बेइज्जती

Yalda Hakim Sherry Rehman Interview: पाकिस्तान सरकार के नेता इन दिनों दुनिया को अपना पक्ष समझाने के लिए लगातार अंतरराष्ट्रीय न्यूज चैनलों पर नजर आ रहे हैं. लेकिन ये सिर्फ प्रचार (प्रोपेगेंडा) का हिस्सा है. 

Imran Khan claims

Yalda Hakim Sherry Rehman Interview: पाकिस्तान सरकार के नेता इन दिनों दुनिया को अपना पक्ष समझाने के लिए लगातार अंतरराष्ट्रीय न्यूज चैनलों पर नजर आ रहे हैं. लेकिन ये सिर्फ प्रचार (प्रोपेगेंडा) का हिस्सा है. खासतौर पर पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तानी मंत्री और नेता टीवी इंटरव्यू में जाकर भारत के खिलाफ बयान दे रहे हैं. लेकिन ब्रिटेन के मशहूर न्यूज चैनल स्काई न्यूज की एंकर याल्दा हकीम बार-बार इन नेताओं को उनके ही बयानों में फंसा रही हैं और उनके झूठ को बेनकाब कर रही हैं.

याल्दा हकीम के सख्त सवालों के सामने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ भी टिक नहीं पाए. स्काई न्यूज को दिए इंटरव्यू में उन्होंने खुद माना कि पाकिस्तान दशकों से आतंकी शिविरों को ऑपरेट करता आ रहा है, और यह सब अमेरिका और इंग्लैंड जैसे देशों की मांग पर किया गया.

शेरी रहमान की बेइज्जती: 

हाल ही में याल्दा हकीम ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सीनेटर शेरी रहमान की भी लाइव इंटरव्यू में बोलती बंद कर दी. भारत-पाक तनाव पर बात करने आईं शेरी से जब अलकायदा, ब्रिगेड 313, और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकवादी संगठनों को लेकर सवाल पूछा गया, तो वो साफ तौर पर असहज हो गईं. याल्दा ने उनसे पूछा कि ब्रिगेड 313, जो कि पाकिस्तान में मौजूद है, उसके बारे में पाकिस्तान की सरकार क्या जवाब देगी? इस पर शेरी बहाने बनाने लगीं और जवाब से बचती रहीं.

याल्दा ने पूछा कि जब भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत बहावलपुर पर कार्रवाई की और मसूद अजहर ने खुद कहा कि उसके परिवार के लोग मारे गए, तो पाकिस्तान इसे क्यों नकारता है? शेरी रहमान इसपर भी बौखला गईं और बोलीं, "प्वाइंट क्या है?" जिस पर याल्दा ने कहा, "प्वाइंट ये है कि ये लोग आतंकी संगठनों के नेता हैं."

ब्रिगेड 313: पाकिस्तान से खतरनाक आतंकी नेटवर्क

जानकारी के अनुसार ब्रिगेड 313, अल-कायदा से जुड़ा हुआ एक अत्यंत घातक आतंकी संगठन है, जो पाकिस्तान से ही ऑपरेट होता है. यह संगठन दक्षिण एशिया में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देता है और भारत, अमेरिका जैसे देशों को निशाना बनाता है. इसकी मौजूदगी वजीरिस्तान, बलूचिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में है.

याल्दा ने अंत में पूछा कि अगर आपके रक्षा मंत्री खुद मान चुके हैं कि पाकिस्तान ने आतंकियों को पनाह दी है, तो अब पाकिस्तान क्या सफाई देगा? इस पर शेरी रहमान बस इतना ही कह सकीं कि उनकी पार्टी खुद आतंकवाद की शिकार रही है और बेनजीर भुट्टो की हत्या इसका उदाहरण है. लेकिन इस जवाब के बाद भी वो यह नहीं समझा सकीं कि आखिर पाकिस्तान आज भी क्यों आतंकियों का साथ दे रहा है.

India Daily