राजनीति छोड़ UK-US में शिफ्ट हो सकते हैं इमरान! पाक मीडिया रिपोर्ट में दावा

समाचार पत्र द डेली पाकिस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान और पाक सेना के बीच सुलह को लेकर बातचीत चल रही है.

Shubhank Agnihotri

 

नई दिल्लीः पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इस वक्त तोशाखाना मामले में जेल में बंद हैं. समाचार पत्र द डेली पाकिस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान और पाक सेना के बीच सुलह को लेकर बातचीत चल रही है. इसके तहत इमरान खान जेल से रिहा हो सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक जेल से रिहा होने के बाद उन्हें उन्हें पाक और पॉलिटिक्स दोनों से संन्यास लेना पड़ सकता है.

बहनों ने पहुंचाया संदेश 
रिपोर्ट के अनुसार, बीते दिनों इमरान खान की दोनों बहनों और पत्नी बुशरा बीबी ने उनसे जेल में मुलाकात की थी. अपनी इस मुलाकात के दौरान उन्होंने इमरान को एक संदेश का लिफाफा सौंपा. यह लिफाफा ब्रिटेन की ताकतवर शख्सियत का था. पाक के तीन बड़े मीडिया हाउस ने इमरान खान के मुल्क और राजनीति छोड़ने की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की हैं. इसमें जिओ न्यूज, द न्यूज इंटरनेशनल, और द डेली जंग शामिल हैं.


जमानत फिर भी जेल 
इमरा खान को तोशाखाना मामले में सजा सुनाई गई थी.जिसके तहत उन्हें तीन साल जेल में बिताने थे.साथ ही उन्हें चुनाव लड़ने से पांच साल के लिए अयोग्य घोषित करार दिया था. इस केस में उन्हें सोमवार को जमानत मिली लेकिन सीक्रेट चोरी केस यानी सिफर मामले में रिमांड पर फिर से जेल भेज दिया गया.

नवाज की होगी वापसी

इस संदेश के कई मायने निकाले जा रहे हैं. पाकिस्तान में नवंबर में चुनाव होने को हैं. हालांकि कार्यवाहक सरकार परिसीमन, जनगणना और तमाम अन्य मामलों को लेकर  मार्च तक चुनाव टालने का प्रयास करना चाहती है. उसकी कोशिश है इस दौरान ही इमरान से डील हो जाए. डील के मुताबिक इमरान खान मुल्क छोड़ने के बाद पाक के बारे में किसी तरह की कोई बयानबाजी नहीं करेंगे. वहीं दूसरी ओर नवाज शरीफ भी 15 अक्टूबर तक पाक लौट सकते हैं.

 

यह भी पढ़ेंः South Africa: जोहान्सबर्ग में दर्दानाक हादसा, इमारत में लगी भीषण आग, 63 लोगों की मौत