आग के लपेटे में हॉलीवुड, लॉस एंजेलिस में मचा हाहाकार; कुछ ऐसा था तबाही का मंजर
अमेरिका की जंगलों में फैली आग ने हॉलीवुड को अपने आगोश में ले लिया है. कई सेलिब्रिटिज के घर जल गए. वहीं कई स्टूडियों के भी जलने की भी खबर है. अब तक इस आग के कारण 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं हजारो घर जल कर खाक हो गए हैं.
California Wild Fire: लॉस एंजेलिस के पैसिफिक पैलिसेड्स के जंगल से शुरू हुई आग की लपटें अब एंजेलिस के कई जंगलों तक फैल चुकी है. आग की लपटों ने ईटन और हर्स्ट के जंगलों को भी अपने आगोश में ले लिया. इसके अलावा वुडली, सनसेट और लीडिया के जंगल समेत आसपास के रिहायशी इलाकों में भी आग की लपटे फैल चुकी है. देखते ही देखते आग ने इस तरीके से पैर पसासे की वहां इमरजेंसी की घोषणा की गई है.
अमेरिका की जंगलों में फैले इस आग का मुख्य कारण वहां 70 मील प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही हवाएं हैं. जिसके कारण आग जंगल से लेकर वहां मौजूद घरों तक फैल चुका है. लोगों को अपनी जान बचाने के लिए अपने घरों को छोड़कर भागना पड़ा. इस आग ने अब तक 5 लोगों की जान ले ली. वहीं हजारों घर जल कर खाक हो गए.
हॉलीवुड हुआ तहश-नहश
अमेरिका का ये हॉलीवुड शहर आग के कारण पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. सौ एकड़ से भी ज्यादा इलाके को आग ने अपने लपेटे में ले लिया है. अमेरिका के काउंटी में सबसे ज्यादा आबादी है. यहां करीब करोड़ों लोग रहते हैं. इस पॉश इलाके में कई हॉलीवुड सेलिब्रिटिज का भी घर है, जो की आग के झांसे में आ गया है.
बाइडेन सरकार पर हमला
मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपना विदेशी दौरा रद्द कर दिया है. वहीं नवनिवार्चित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस आपदा पर कंट्रोल ना कर पाने के लिए कैलिफोर्निया के गवर्नर और अमेरिका के राष्ट्रपति पर निशाना साधा है. उन्होंने गवर्नर गैविन न्यूसम और राष्ट्रपति बाइडेन की आलोचना करते हुए कहा कि इन्होंने हमें कहीं का नहीं छोड़ा. आग बुझाने के लिए हमारे पास पानी नहीं है.FEMA के पास इमरजेंसी फंड नहीं है. बाइडेन ने जिस कगार पर हमें छोड़ा है, उसके लिए हम उनका शुक्रिया करते हैं.