menu-icon
India Daily

इजराइल के तीन और थाइलैंड के पांच नागरिकों को रिहा करेगा हमास, इजराइली अधिकारी का बयान

इजराइल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को जानकारी दी कि हमास गुरुवार को बंधकों की रिहाई के अगले चरण के तहत तीन इजराइली नागरिकों और पांच थाई नागरिकों को मुक्त करेगा.

garima
Edited By: Garima Singh
इजराइल के तीन और थाइलैंड के पांच नागरिकों को रिहा करेगा हमास, इजराइली अधिकारी का बयान
Courtesy: x

यरूशलम, 29 जनवरी (एपी) : इजराइल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को जानकारी दी कि हमास गुरुवार को बंधकों की रिहाई के अगले चरण के तहत तीन इजराइली नागरिकों और पांच थाई नागरिकों को मुक्त करेगा.

अधिकारी ने बताया कि रिहा किए जाने वाले इजराइली नागरिकों में अर्बेल येहूद (29), अगम बर्गर (19) और गादी मोजेस (80) शामिल हैं। इसके अलावा, थाइलैंड के पांच नागरिकों को भी रिहा किया जाएगा, हालांकि उनके नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं.

युद्धविराम समझौते का हिस्सा है रिहाई

यह रिहाई इजराइल और हमास के बीच हुए युद्धविराम समझौते के तहत हो रही है, जिसके तहत हमास द्वारा पकड़े गए दर्जनों बंधकों को छोड़ा जाएगा। बदले में, इजराइल भी अपनी हिरासत में लिए गए सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा.

संभावित असर और राजनीतिक परिप्रेक्ष्य

यह रिहाई क्षेत्र में जारी संघर्ष को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। माना जा रहा है कि यह पहल मध्य पूर्व में स्थायी शांति वार्ता के लिए मार्ग प्रशस्त कर सकती है. हालांकि, इससे जुड़े राजनैतिक और कूटनीतिक पहलुओं को लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है.

इजराइल-हमास संघर्ष की मौजूदा स्थिति

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से इजराइल और हमास के बीच सैन्य संघर्ष जारी है। इस दौरान सैकड़ों नागरिकों ने जान गंवाई है, और बड़ी संख्या में लोग बंधक बनाए गए थे। इस संघर्ष में कई देशों ने मध्यस्थता की पेशकश की है और बंधकों की रिहाई के लिए कूटनीतिक प्रयास जारी हैं।

आगे की राह

यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि इस रिहाई के बाद शांति बहाली की प्रक्रिया कितनी सफल होती है. क्षेत्रीय स्थिरता के लिए यह एक महत्वपूर्ण संकेत हो सकता है, लेकिन संघर्ष को खत्म करने के लिए आगे भी कूटनीतिक प्रयासों की जरूरत बनी रहेगी.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)