AQI

'F-16 को गोली मार दो अगर वे खतरा पैदा करते हैं...,' ट्रंप ने F-35 तैनाती के क्यों दिए आदेश!

वेनेजुएला और अमेरिका के बीच यह तनाव उस समय और गहरा गया, जब हाल ही में अमेरिकी मिसाइल हमले में वेनेजुएला की एक नाव नष्ट हुई, जिसमें 11 लोग मारे गए. ट्रंप ने दावा किया कि नाव में अवैध मादक पदार्थ थे. इस घटना के बाद वेनेजुएला के विमानों की उड़ान को अमेरिका ने उकसावे की कार्रवाई माना था.

x
Mayank Tiwari

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के साथ बढ़ते तनाव के बीच प्यूर्टो रिको के हवाई क्षेत्र में 10 F-35 स्टील्थ लड़ाकू विमानों की तैनाती का आदेश दिया है. यह कदम गुरुवार को कैरिबियन में वेनेजुएला के दो F-16 लड़ाकू विमानों द्वारा अमेरिकी नौसेना के एक विध्वंसक जहाज के ऊपर से उड़ान भरने के बाद उठाया गया है. इस घटना से पहले अमेरिकी मिसाइल हमले में वेनेजुएला की एक नाव पर 11 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बारे में ट्रंप ने दावा किया था कि उसमें अवैध मादक पदार्थ लदे थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आदेश दिया है कि यदि वेनेजुएला के F-16 विमान अमेरिकी युद्धपोतों के लिए खतरा बनते हैं, तो उन्हें मार गिराया जाए. पेंटागन ने बताया कि F-35 विमानों की तैनाती का मकसद साउथ कैरिबियन में मादक पदार्थ तस्करी और आतंकवादी समूहों के खिलाफ अभियान चलाना है. 

ट्रंप का सख्त आदेश

यह संभवतः पहला मौका होगा जब किसी देश ने नशीली दवाओं के खिलाफ अभियान के लिए स्टील्थ लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया होगा. हालांकि, सामान्य तौर पर, अमेरिका इस इलाके में ड्रोन और तटरक्षक बलों के उपकरणों का इस्तेमाल करता रहा है.

वेनेजुएला को अमेरिका ने दी ये चेतावनी

पेंटागन ने अपने बयान में कहा, “आज, मादुरो सरकार के दो सैन्य विमान अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में अमेरिकी नौसेना के एक जहाज के पास से गुजरे.” इसे “बेहद भड़काऊ कदम” करार देते हुए अमेरिका ने चेतावनी दी, “वेनेजुएला को चलाने वाले कार्टेल को सख्त सलाह दी जाती है कि वे अमेरिकी सेना द्वारा चलाए जा रहे मादक पदार्थ-रोधी और आतंकवाद-रोधी अभियानों में बाधा डालने, उन्हें रोकने या हस्तक्षेप करने का कोई और प्रयास न करें.”

तनाव और मुठभेड़ की बनी आशंका

इधर, F-35 विमानों की तैनाती से दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि इससे अमेरिकी F-35 और वेनेजुएला के F-16 विमानों के बीच मुठभेड़ की स्थिति भी बन सकती है. ट्रंप प्रशासन लंबे समय से दावा करता रहा है कि वेनेजुएला से कोकीन की तस्करी के कारण अमेरिका में नशीली दवाओं के ओवरडोज की समस्या बढ़ी है. पिछले महीने ट्रंप ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि वे “दुनिया के सबसे बड़े ड्रग तस्करों में से एक, कार्टेल ऑफ द सन्स का प्रमुख और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा” हैं.