'तुमारे पास केवल 3-4 दिनों का समय है', गाजा पीस प्लान पर डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दी गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी
बता दें कि अमेरिका ने गाजा में शांति स्थापित करने के लिए 20 सूत्रीय शांति समझौता प्रस्तुत किया है. कहा जा रहा है कि इस प्लान को लागू कर गाजा और इजरायल के बीच के विवाद को समाप्त कर वहां शांति स्थापित की जा सकती है और ट्रंप ने इस प्लान को तुरंत लागू करने का मन बना लिया है.
Gaza Peace Plan: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को हमास को चेतावनी दी कि उसके पास प्रस्तावित गाजा शांति योजना पर फैसला लेने के लिए कुछ ही दिनों का समय है. उन्होंने कहा कि अगर हमास इस योजना को मानने से इनकार करता है तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. ट्रंप ने चेतावनी दी कि समूह के पास केवल 2 से 3 दिनों का समय है. ट्रंप ने कहा, 'हमास या तो यह करने जा रहा है या नहीं और अगर नहीं तो यह उसके लिए बहुत बुरा होगा.'
व्हाइट हाउस के बाहर रिपोर्टर्स से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि इजरायल और अरब देशों के नेताओं ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर इस पर हस्ताक्षर कर दिए हैं और अब हमें केवल हमास का इंतजार है.
क्या सौदेबाजी की गुंजाइश है
जब उनसे पूछा गया कि क्या इस प्रस्ताव पर सौदेबाजी की गुंजाइश है? इस पर ट्रंप ने कहा कि ज्यादा नहीं. बता दें कि गाजा पीस डील की घोषणा व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप और बेंजामिन नेतन्याहू की मुलाकात के बाद आई है. इस मुलाकात के बाद दोनों ने 20 सूत्रीय गाजा पीस प्लान की घोषणा की थी.
क्या है गाजा पीस प्लान
व्हाइट हाउस ने कहा कि इस योजना में दोनों सीजफायर और युद्ध के बाद का खाका खींचा गया है. समझौते के तहत बंधकों की रिहाई से लेकर इजरायली सेना के पीछे हटने की बात कही गई है. समझौता लागू होने के 72 घंटों के भीतर हमास को सभी बंधकों को मुक्त करना होगा जबकि इजरायल कैदियों और हिरासत में लिए गए महिलाओं और बच्चों को रिहा करेगा. इसके अलावा इस समझौते में गाजा को दोबारा से स्थापित करने का भी खाका खींचा गया है और गाजा को दोबारा से खड़ा करने के काम की देखरेख राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अन्य वैश्विक हस्तियों जैसे पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर की अध्यक्षता वाला पीस ऑफ बोर्ड करेगा.