'अगर चीन के साथ डील की तो....', ट्रंप की आंख की किरकिरी बना कनाडा, दी 100% टैरिफ की चेतावनी

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी हाल ही में चीन के दौरे पर गए थे, जो पिछले आठ साल में किसी कनाडाई नेता की पहली यात्रा थी.

@NoLieWithBTC
Sagar Bhardwaj

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर कनाडा चीन के साथ कोई बड़ा व्यापार समझौता करता है, तो अमेरिका कनाडा से आने वाले सभी सामानों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगा देगा. ट्रंप ने यह बयान शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर दिया.

प्रधानमंत्री को बताया ‘गवर्नर’

ट्रंप ने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को संबोधित करते हुए उन्हें “गवर्नर कार्नी” कहा. उन्होंने दावा किया कि अगर कनाडा चीन के लिए अमेरिका में सामान भेजने का रास्ता बना, तो चीन कनाडा की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह नुकसान पहुंचा देगा. ट्रंप के मुताबिक इससे कनाडा के कारोबार, सामाजिक ढांचे और जीवनशैली पर बुरा असर पड़ेगा.

100% टैरिफ की खुली चेतावनी

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर कनाडा ने चीन के साथ व्यापार समझौता किया, तो अमेरिका तुरंत 100 प्रतिशत आयात शुल्क लागू करेगा. उन्होंने कहा कि अमेरिका अपने बाजार को किसी भी कीमत पर चीन के लिए “ड्रॉप ऑफ पोर्ट” नहीं बनने देगा.

चीन से नजदीकी बढ़ा रहा कनाडा

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी हाल ही में चीन के दौरे पर गए थे, जो पिछले आठ साल में किसी कनाडाई नेता की पहली यात्रा थी. इस दौरान उन्होंने उम्मीद जताई कि चीन कनाडा के कैनोला (सरसों जैसी फसल) पर लगाए गए टैरिफ कम करेगा. साथ ही कनाडा ने चीनी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपने बाजार में सीमित शुल्क के साथ प्रवेश देने का फैसला लिया है और चीन ने कनाडाई नागरिकों को वीज़ा-फ्री यात्रा की सुविधा देने की बात कही है.

अमेरिका-कनाडा रिश्तों में तल्खी

ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका और कनाडा के रिश्तों में पहले से तनाव चल रहा है. हाल ही में ट्रंप ने कहा था कि “कनाडा अमेरिका की वजह से ही टिका हुआ है.” इसके जवाब में मार्क कार्नी ने वैश्विक मंच पर बड़े देशों की दबाव की राजनीति के खिलाफ सख्त भाषण दिया.

राजनीतिक टकराव और गहराया

तनाव बढ़ने के बाद ट्रंप ने मार्क कार्नी को अपनी प्रस्तावित ‘बोर्ड ऑफ पीस’ से जुड़े निमंत्रण से भी बाहर कर दिया. इस घटनाक्रम से साफ है कि आने वाले समय में अमेरिका और कनाडा के रिश्तों में और कड़वाहट आ सकती है.