वेनेजुएला से अमेरिका आएगा 50 मिलियन बैरल तेल! मादुरो की गिरफ्तारी के बाद ट्रंप ने बताया कितना मिलेगा फायदा
वेनेजुएला में चल रही उथल-पुथल के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बता दिया है कि उन्हें कितना तेल मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि वेनेजुएला से उन्हें 50 मिलियन बैरल तेल मिलेगा.
नई दिल्ली: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी के बाद अब अमेरिका अपना मिशन पूरा करने की तैयारी में है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को बताया कि अब उन्हें वेनेजुएला से 50 मिलियन बैरल तेल मिलने वाला है. उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया ट्रूथ पर दीहै.
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि वेनेजुएला की अंतरिम सरकार द्वारा अब अमेरिका को 30 से 50 मिलियन बैरल हाई क्वालिटी तेल मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि यह तेल मार्केट प्राइस पर बेचा जाएगा. जिसे निंत्रित करने का कंट्रोल अमेरिकी प्रेसिडेंट के पास होगा. उन्होंने कहा कि यह अमेरिका के हित में होगा.
राष्ट्रपति ट्रंप ने क्या कहा?
अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि शुक्रवार को व्हाइट हाउस में वेनेजुएला की तेल कंपनियों के अधिकारियों के साथ एक मीटिंग रखी गई है. उन्होंने बताया कि ओवल ऑफिस में होने वाली इस मीटिंग में कई मुद्दों पर बातचीत होगी. ओवल ऑफिस पहुंचने वाली कंपनियों में एक्सॉन, शेवरॉन समेत कई अन्य कंपनियां भी शामिल होने वाली है. वेनेजुएला के पास दुनिया की सबसे बड़े कच्चे तेल का भंडार है. हालांकि इसके बाद भी प्रतिदिन केवल एक मिलियन बैरल का ही उत्पादन करता है. वहीं अगर अमेरिकी की बात की जाए तो अमेरिका औसतन हर दिन 13 मिलियन बैरल से भी ज्यादा तेल उत्पादन करता है.
अमेरिका को कितना मिलेगा फायदा?
डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दी गई जानकारी अगर सही होता है तो इससे अमेरिका को बड़ा फायदा हो सकता है. अमेरिका हर दिन 56 से 60 डॉलर प्रति बैरल के भाव से तेल बेचता है. ऐसे में अमेरिका को लगभग 2.8 बिलियन डॉलर का लाभ हो सकता है. इसके अलावा अमेरिकी ऊर्जा विभाग को भी बहुत ज्यादा फायदा मिलने की संभावना है. हालांकि अभी वेनेजुएला की ओर से कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. राष्ट्रपति निकोलस की अमेरिकी गिरफ्तारी के बाद डेल्सी रोड्रिगेज ने अंतरिम राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभाली है. उन्होंने अपने शपथ ग्रहण के दौरान कहा था कि वह खुश नहीं है. डेल्सी को निकोलस की सबसे होनहार मंत्रियों में गिना जाता है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि अंतरिम सरकार उनके साथ काम करने के लिए तैयार है.