San Diego Boat Tragedy: सैन डिएगो नाव हादसे में मची तबाही, तीन की मौत; भारतीय परिवार के दो बच्चे लापता
US Boat Accident Indians: कैलिफोर्निया के सैन डिएगो तट के पास टोरी पाइंस स्टेट बीच के निकट एक नाव पलट गई. इस हादसे में एक भारतीय परिवार के तीन सदस्य मारे गए, जबकि दो भारतीय बच्चे समेत सात लोग लापता हैं, जिनकी खोज अमेरिकी तटरक्षक बल कर रहा है.
US Boat Accident Indians: अमेरिका के कैलिफोर्निया में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में सैन डिएगो के टोरी पाइंस स्टेट बीच के पास एक नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद से एक भारतीय परिवार के दो बच्चे लापता हैं, जबकि उनके माता-पिता गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. इस हादसे में कुल सात लोगों के लापता होने की पुष्टि हुई है.
भारतीय दूतावास ने की पुष्टि
बता दें कि सैन फ्रांसिस्को स्थित इंडियन कांसुलेट जनरल ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी देते हुए बताया कि नाव हादसे में एक भारतीय परिवार भी शामिल है. दूतावास ने लिखा, ''हमें इस दुखद घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ है... हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों के साथ हैं.'' फिलहाल में दूतावास स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है और पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद दी जा रही है.
माता-पिता अस्पताल में भर्ती, बच्चे लापता
भारतीय मूल के माता-पिता को ला जोला स्थित स्क्रिप्स मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल ने बताया कि चार लोगों को सांस की गंभीर समस्याओं के चलते एडमिट किया गया, जिनमें से तीन वयस्क हैं और एक किशोर है. हादसे के बाद अब भी दो भारतीय बच्चे लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है.
क्या था नाव पलटने का कारण?
वहीं यूएस कोस्ट गार्ड अधिकारी क्रिस सैपी ने बताया कि हादसा सूरज निकलने के कुछ समय बाद हुआ, जब नाव मैक्सिकन सीमा से लगभग 56 किलोमीटर उत्तर में पलट गई. यह नाव 'पंगा' कहलाती है, जो छोटी मछली पकड़ने वाली नाव होती है और आमतौर पर तस्करी के लिए इस्तेमाल होती है. उन्होंने साफ किया, ''वे पर्यटक नहीं थे. माना जा रहा है कि वे प्रवासी थे.''
लापता लोगों की तलाश जारी
अधिकारियों ने बताया कि पहले नौ लोगों के लापता होने की जानकारी मिली थी, लेकिन बाद में दो लोगों को ढूंढ़ लिया गया और उन्हें हिरासत में लिया गया. हालांकि, किस एजेंसी ने हिरासत में लिया और क्यों, इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है. कोस्ट गार्ड की टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी है, जिसमें एक हेलीकॉप्टर और एक नाव तैनात की गई है.