दुनिया में लौटा कोरोना! एशिया के दो देशों में कोविड-19 के मामलों ने पकड़ी रफ्तार, इस बार और खतरनाक लक्षण आ रहे है नजर
हांगकांग और सिंगापुर में स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि एशिया में फिर से कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में भी इसकी वजह से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं.

Covid-19 Cases: कोविड 19 ने पूरी दुनिया को दो साल पीछे कर दिया था. एक बार फिर से कोरोना की खबरें सामने आ रही है. हांगकांग और सिंगापुर में स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि एशिया में एक बार फिर से कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि हांगकांग में वायरस की गतिविधि अब काफी ज्यादा बढ़ गई है.
शहर के स्वास्थ्य सुरक्षा केंद्र की संचारी रोग शाखा के प्रमुख अल्बर्ट औ ने इस सप्ताह स्थानीय मीडिया को बताया कि हांगकांग में कोविड टेस्ट करने वाले श्वसन नमूनों का प्रतिशत हाल ही में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. कोरोना पॉजिटिव लोगों में से तीन की मौत की भी खबर है.
7 मिलियन लोगों को किया प्रभावित
केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक 3 मई के बाद मामलों में अचानक वृद्धि हुई है. वहीं, लगभग एक साल में अपने उच्चतम स्तर 31 पर पहुंच गए. अस्पताल के डेटा के मुताबिक वायरस की कारण लगभग 7 मिलियन लोग बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. बढ़ते मामलों के कारण सिंगापुर को कोविड अलर्ट पर रखा गया है. सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मामलों में वृद्धि जनसंख्या की प्रतिरोधक क्षमता में कमी जैसे कारकों के कारण हो सकती है, लेकिन इस बात का कोई संकेत नहीं है कि परिसंचारी वेरिएंट महामारी के दौरान की तुलना में अधिक संक्रामक हैं या अधिक गंभीर मामले पैदा करते हैं. एशिया के दो सबसे बड़े शहरों में उछाल तब आया है जब पिछले कुछ महीनों में पूरे क्षेत्र में कोविड के मामले बढ़े हैं और समय-समय पर इस स्थानिक बीमारी की लहरें बढ़ती जा रही हैं.
सांस संबंधी समस्याओं में बढ़ोतरी
स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से अपने वैकसीन को अपडेट रखने का आह्वान किया है. साथ ही उन लोगों को जिन्हें पहले से कोई स्वास्थ समस्या हो उन्हें बूस्टर शॉट लेने की याद दिलाई है. ठंड के दिनों में सांस से संबंधित बीमारियां आम होती है. लेकिन इस बार गर्मियों के मौसम में भी सांस संबंधी समस्या तेजी से बढ़ रही है. जिससे यह साफ होता है कि यह वायरस एक बड़े समूह को बीमार कर सकता है. इससे मौसम का कोई लेना-देना नहीं है. हांगकांग के मशहूर गायक ईसन चैन भी कोविड से प्रभावित हो गए हैं. जिसकी वजह से उनका अगला कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है.
Also Read
- Trump Video: मुस्लिम महिलाओं का अजीब तरीके से ट्रंप का स्वागत करने का वीडियो वायरल, जानें यूएई की परंपरा पर क्यों हो रहा है विवाद?
- ऑपरेशन सिंदूर में राफेल ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस की उड़ाई धज्जियां, अमेरिका का F-35 होता तो क्या कहीं का नहीं रहता पड़ोसी!
- '86 47' का मतलब ट्रंप की हत्या? पूर्व FBI डायरेक्टर जेम्स कॉमी की सीपों वाली पोस्ट पर मचा बवाल