Weather IMD

नहीं थम रहा कुरान का अपमान, डेनमार्क में मिस्र और तुर्किये दूतावास के सामने फिर जलाई गई पवित्र पुस्तक

Quran Insult: मंगलवार को डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में इस्लाम विरोधी प्रदर्शनकारियों के एक छोटे समूह ने मिस्र और तुक्रिये दूतावासों के सामने कुरान की प्रति जलाई.

Sagar Bhardwaj

नई दिल्ली: मुसलमानों की पवित्र पुस्तक कुरान के अपमान का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में इस्लाम विरोधी प्रदर्शनकारियों के एक छोटे समूह ने मिस्र और तुक्रिये दूतावासों के सामने कुरान की प्रति जलाई. 

पिछले कुछ दिनों में डेनमार्क में कुरान को जलाए जाने की यह तीसरी घटना है. इन घटनाओं के बाद दुनिया भर के मुसलमानों में नाराजगी देखी जा रही है.

डेनिश पैट्रियट्स नामक समूह ने जलाई कुरान की प्रति

अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को कोपेनहेगन में डेनिश पैट्रियट्स नाम के एक समूह द्वारा कुरान जलाई गई, बता दें कि यह समूह पहले भी कुरान का अपमान कर चुका है. 

इसी समूह ने बीते सोमवार और पिछले सप्ताह को इराकी दूतावास के सामने कुरान को जलाया था. इस घटना के बाद इराक की राजधानी बगदाद में जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ था. प्रदर्शनकारियों ने स्वीडिश दूतावास में तोड़फोड़ व आगजनी की थी.

स्वीडन में भी दो बार हो चुका है कुरान का अपमान
पिछले महीने स्वीडन में भी कुरान के अपनाम की दो घटनाएं हो चुकी हैं. डेनमार्क और स्वीडन ने इन घटनाओं की निंदा की है लेकिन उनका कहना है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नियमों के तहत वे इन घटनाओं को रोक नहीं सकते. इस पर इरान ने सोमवार को कहा कि तथाकथित अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और प्रदर्शन के अधिकार पर डेनमार्क और स्वीडन को तुरंत पुनर्विचार करना चाहिए.

मुस्लिम देशों ने जताई आपत्ति
कुरान जलाए जाने की घटनाओं का मुस्लिम देश विरोध कर रहे हैं. तुर्की ने सोमवार को कहा कि डेनमार्क को इस्लाम के खिलाफ हो रहे इन घृणित कार्यों को रोकना चाहिए, वहीं मिस्र के विदेश मंत्रालय ने कुरान का अपमान करने की निंदा करते हुए स्वीडन के प्रभारी डी'एफेयर को तलब किया है.

यह भी पढ़ें: रूसी वायुसेना ने अमेरिकी ड्रोन को बनाया निशाना, सीरिया में हुआ आमाना-सामना