Year Ender 2025

'पाकिस्तान में आतंकी मरे आपने शोक जताया', कोलंबिया को शशि थरूर ने कोलंबिया में ही घेरा

शशि थरूर ने कहा कि हम कोलंबियाई की आतंकवाद को लेकर प्रतिक्रिया से थोड़े निराश हैं. कोलंबियाई सरकार ने आतंकवाद के पीड़ितों के प्रति सहानुभूति जताने के बजाय भारतीय हमलों के बाद पाकिस्तान में हुई जानमाल की हानि पर संवेदना व्यक्त की.

Social Media
Gyanendra Sharma

पांच देशों के बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शुक्रवार को भारत के ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए पाकिस्तानी लोगों के प्रति कोलंबिया सरकार के शोक संदेश पर निराशा व्यक्त की और इस बात पर जोर दिया कि आतंकवादियों और अपने देश की रक्षा करने वालों के बीच कोई नैतिक समानता नहीं है.

शशि थरूर ने कहा कि हम कोलंबियाई की आतंकवाद को लेकर प्रतिक्रिया से थोड़े निराश हैं. कोलंबियाई सरकार ने आतंकवाद के पीड़ितों के प्रति सहानुभूति जताने के बजाय भारतीय हमलों के बाद पाकिस्तान में हुई जानमाल की हानि पर  संवेदना व्यक्त की है.  उन्होंने कहा, हम कोलंबिया में अपने मित्रों से कहेंगे कि आतंकवादियों को भेजने वालों और उनका विरोध करने वालों के बीच कोई समानता नहीं हो सकती. हमला करने वालों और बचाव करने वालों के बीच कोई समानता नहीं हो सकती. हम अपनी आत्मरक्षा के लिए अपने अधिकारों को इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर इसमें किसी को गलतफहमी है तो हम उसे दूर करने के लिए यहां आए हैं. 

थरूर ने कहा कि हम यहां समझ की तलाश में हैं. हमें लगता है कि शायद स्थिति को पूरी तरह से समझा नहीं गया था, जब वह बयान दिया गया था (कोलंबिया ने आतंकवाद के ठिकानों पर भारतीय हमलों के बाद पाकिस्तान में हुई मौतों पर संवेदना व्यक्त की थी). समझ हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है. हम एक ऐसा देश हैं जो वास्तव में दुनिया में रचनात्मक प्रगति के लिए एक ताकत रहा है.

थरूर वर्तमान में गुयाना, पनामा, कोलंबिया, ब्राजील और संयुक्त राज्य अमेरिका के दौरे पर एक बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य आतंकवाद के साथ पाकिस्तान के संबंधों को उजागर करना है.