UP: पीने वालों के लिए खुशखबरी, क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर 13 घंटे खुलेंगी शराब की दुकानें

उत्तर प्रदेश में क्रिसमस और नव वर्ष की पूर्व संध्या को रात के 11 बजे तक शराब की बिक्री होगी. रात 11 बजे तक शराब की खरीदारी हो सकेगी.

Amit Mishra

UP Liquor Shops Timing: क्रिसमस (Christmas) और नए साल (New Year) पर उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी विभाग ने शनिवार को शराब के शौकीनों को बड़ा तोहफा दिया है. क्रिसमस और नए साल के जश्न में देर रात तक जाम छलकाया जा सकेगा. फुटकर दुकानों पर देशी, विदेशी शराब और बीयर की बिक्री देर रात तक होगी. देशी, विदेशी शराब और बीयर की सभी दुकानें 11 बजे रात तक खुली रहेंगी. 

11 बजे तक खरीद सकेंगे शराब

क्रिसमस के मौके पर 24 जनवरी को रात 11 बजे तक शराब की खरीदारी हो सकेगी. आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी की तरफ से जिलाधिकारियों और लाइसेंस धारकों को आदेश जारी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि क्रिसमस के उत्सव से एक दिन पहले और नए वर्ष की पूर्व संध्या पर सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक फुटकर दुकानों से देशी, विदेशी शराब और बीयर के बेचे जाने की इजाजत दी गई है. 

नई आबकारी नीति लाई है सरकार 

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार 2024-2025 के लिए नई आबकारी नीति लेकर आई है. योगी सरकार ने नई आबकारी नीति में 50 हजार करोड़ से अधिक का राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा है. आबकारी नीति 1 अप्रैल 2024 से प्रभावी हो जाएगी. आबकारी आयुक्त की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि शराब की बिक्री का समय एक घंटा बढ़ा दिया गया है.