Women World Cup 2025

महाराष्ट्र तट पर देखा गया 'संदिग्ध' बोट, बढ़ाई गई सुरक्षा, बम डिटेक्शन स्क्वॉड अलर्ट

सुरक्षा कर्मियों ने रेवदंडा में कोरलाई तट से लगभग दो समुद्री मील की दूरी पर नाव का पता लगाया. शुरुआती निरीक्षणों से पता चलता है कि नाव पर विदेशी चिह्न हो सकते हैं और यह रायगढ़ तटरेखा की ओर बहकर आ सकती है. अलर्ट के बाद, रायगढ़ पुलिस, बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वॉड, क्विक रिस्पॉन्स टीम के साथ-साथ नौसेना और तटरक्षक कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया.

Imran Khan claims
Social Media

महाराष्ट्र के रायगढ़ तट पर सोमवार को एक संदिग्ध वोट देखा गया है. इसके बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि रविवार रात भारतीय नौसेना के रडार द्वारा देखी गई नाव संभवतः एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव थी. इसके बाद, पुलिस और समुद्री सुरक्षा अधिकारियों ने सुरक्षा बढ़ा दी और नाव की तलाश शुरू कर दी.

सुरक्षा कर्मियों ने रेवदंडा में कोरलाई तट से लगभग दो समुद्री मील की दूरी पर नाव का पता लगाया. शुरुआती निरीक्षणों से पता चलता है कि नाव पर विदेशी चिह्न हो सकते हैं और यह रायगढ़ तटरेखा की ओर बहकर आ सकती है. अलर्ट के बाद, रायगढ़ पुलिस, बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वॉड, क्विक रिस्पॉन्स टीम के साथ-साथ नौसेना और तटरक्षक कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया.

रायगढ़ पुलिस अधीक्षक अंचल दलाल और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अभियान की निगरानी के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. हालांकि, खराब मौसम की वजह से नाव तक पहुंचने के उनके प्रयासों में बाधा आई. एसपी दलाल द्वारा खुद एक बजरे का उपयोग करके जहाज तक पहुंचने के प्रयास भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण असफल रहे. एहतियात के तौर पर अधिकारियों ने इलाके में एक बड़ी पुलिस टुकड़ी तैनात की और पूरे जिले में सुरक्षा बढ़ा दी.

बता दें कि  नवंबर 2008 में दस भारी हथियारों से लैस आतंकवादी समुद्र के रास्ते पाकिस्तान से मुंबई के तट पर पहुंचे, तीन दिन तक हमला किया जिसमें 166 लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए. 

India Daily