भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध में तनाव की स्थितियाँ उभर रही हैं. कुछ राजनीतिक बयानबाज़ी और घटनाओं ने दोनों देशों के बीच संवाद को प्रभावित किया है. इसी बीच रूस ने भी इस मसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. रूसी पक्ष यह चेतावनी दे रहा है कि, भारत और बांग्लादेश के बीच रिश्तों को बिगाड़ने की कोशिश करना क्षेत्र की स्थिरता को नुकसान पहुंचा सकता है. अगर तनाव जारी रहा, तो यह केवल द्विपक्षीय समस्या नहीं रह जाएगी, बल्कि क्षेत्रीय स्तर पर अस्थिरता बढ़ा सकती है.