RSS चीफ मोहन भागवत ने पीएम मोदी से उनके घर पर की मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

RSS chief Mohan Bhagwat met PM Modi at his residence: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने पीएम मोदी से उनके घर पर जाकर मुलाकात की है.

Imran Khan claims
Social Media

RSS chief Mohan Bhagwat met PM Modi at his residence: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार की शाम पीएम मोदी से उनके घर 7 लोक क्लायण मार्ग पर मुलाकात की. पीएम मोदी की हाई लेवल सिक्योरिटी मीटिंग के बाद मोहन भागवत और उनकी मुलाकात हुई. हाई लेवल मीटिंग में NSA अजीत डोभाल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद थे. 

आरएसएस ने आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए इसे राष्ट्र की एकता और अखंडता पर हमला बताया तथा इसके पीछे जिम्मेदार लोगों को उचित सजा देने की मांग की है. 

पीएम मोदी और मोहन भागवत के बीच किन मुद्दों पर हुई चर्चा

सूत्रों ने बताया कि आरएसएस चीफ मोहन भागवत और पीएम मोदी के बीच हुई मीटिंग भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही टेंशन और जम्मू के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर हुई. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. 

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर हुई हाई लेवल मीटिंग में पीएम मोदी ने सेना को एक्शन लेने की खुली छूट दी. उन्होंने कहा कि सेना को कोई भी एक्शन लेने के लिए खुली छूट दी जा रही है. 

राजा का कर्तव्य होता है कि वह प्रजा की रक्षा करे

इससे पहले पिछले सप्ताह के सभा को संबोधित करते हुए RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों को केंद्र मुंहतोड़ जवाब दे. उन्होंने कहा था, "हम कठोर कार्रवाई की आशा रखते हैं. लोगों को उनका धर्म पूछकर मारा गया. हिंदू कभी भी ऐसा नहीं करेंगे. हमारे दिल में एक दर्द है. हम गुस्से में हैं. 

प्रधानमंत्री का नाम लिए बिना भागवत ने कहा कि राजा का कर्तव्य है कि वह अपनी प्रजा की रक्षा करे. उन्होंने कहा था, "हम अपने पड़ोसियों का कभी अपमान या नुकसान नहीं करते. लेकिन अगर कोई बुराई करने लगे तो दूसरा विकल्प क्या है? राजा का कर्तव्य है कि वह प्रजा की रक्षा करे. राजा को अपना कर्तव्य निभाना चाहिए. गुंडों को सबक सिखाना भी कर्तव्य का हिस्सा है."

India Daily