'मोदी जी सदन में आकर बोलें कि....', ऑपरेशन सिंदूर पर ट्रंप के सीजफायर के दावे पर राहुल गांधी का सरकार पर जोरदार हमला

लोकसभा में मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर पर जोरदार चर्चा चल रही है. चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर के दावे को लेकर मोदी सरकार पर जोरदार निशाना साधा.

Sagar Bhardwaj

लोकसभा में मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर पर जोरदार चर्चा चल रही है. चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर के दावे को लेकर मोदी सरकार पर जोरदार निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि ट्रंप लगातार सीजफायर का दावा कर रहे हैं. वो कह रहे हैं कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराया जबकि मोदी सरकार लगातार इसका खंडन कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर ट्रंप झूठ बोल रहे हैं तो मोदी जी सदन में आकर बोल दें कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं. अगर मोदी जी में हिम्मत है तो वो ऐसा करके दिखाएं.