राहुल गांधी या पीएम मोदी, अगले प्रधानमंत्री के तौर पर देश की पसंद कौन? सर्वे में हो गया खुलासा

पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर, ट्रंप टैरिफ...जैसी घटनाओं के बीच जनता के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या मौजूदा नेतृत्व उनकी उम्मीदों पर खरा उतर रहा है, या वे कोई नया विकल्प तलाश रहे हैं?

Rahul Gandhi or PM Narendra Modi who is country choice as the next Prime Minister Survey reveals
Sagar Bhardwaj

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल के 14 महीने पूरे कर लिए हैं. यह अवधि कई महत्वपूर्ण घटनाओं और चुनौतियों से भरी रही. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर दिया, जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कदम उठाए. इनमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना भी शामिल है. वहीं अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ प्रस्तावों ने भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव पैदा किया है. इन घटनाओं के बीच, जनता के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या मौजूदा नेतृत्व उनकी उम्मीदों पर खरा उतर रहा है, या वे कोई नया विकल्प तलाश रहे हैं?

 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे

एक न्यूज चैनल इंडिया टुडे के हालिया 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे ने देश की राजनीतिक तस्वीर को स्पष्ट करने का प्रयास किया है. इस सर्वे में नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की लोकप्रियता का आकलन किया गया, जिसमें कई उल्लेखनीय नतीजे सामने आए. सर्वे के अनुसार, 52% लोग नरेंद्र मोदी को अगले प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं, जो उनकी अटूट लोकप्रियता को दर्शाता है. वहीं, 34% लोगों ने उनके प्रदर्शन को बहुत अच्छा, 13% ने खराब, और 14% ने बहुत खराब माना.

राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता

सर्वे में कांग्रेस नेता और विपक्ष के नेता राहुल गांधी को 25% लोगों ने अगले प्रधानमंत्री के लिए उपयुक्त माना. उनके प्रदर्शन को 28% लोगों ने बहुत अच्छा, 22% ने अच्छा, और 16% ने औसत बताया. हालांकि, 15% ने उनके काम को खराब और 12% ने बहुत खराब माना. यह दर्शाता है कि राहुल गांधी की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है, लेकिन वे अभी भी मोदी से पीछे हैं.