पीएम मोदी ने रोजगार मेले में युवाओं को सौंपे 61000 अपॉइंटमेंट लेटर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 18वें रोजगार मेले में कई सरकारी विभागों और संगठनों में नए युवाओं को 61,000 अपॉइंटमेंट लेटर सौंपे.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 18वें रोजगार मेले में कई सरकारी विभागों और संगठनों में नए युवाओं को 61,000 अपॉइंटमेंट लेटर सौंपे. पीएम मोदी ने कहा कि यह देश के लिए गर्व का और खास दिन है, क्योंकि 61,000 से ज्यादा युवाओं को एक ही समय में सरकारी नौकरी के अपॉइंटमेंट लेटर मिल रहे हैं.
प्रधानमंत्री के अनुसार, ये अपॉइंटमेंट लेटर सिर्फ नौकरी के ऑफर नहीं हैं, बल्कि देश की सेवा करने का बुलावा भी हैं. उन्होंने इन्हें विकसित भारत के निर्माण में हिस्सा लेने और देश की प्रगति में सक्रिय रूप से योगदान देने का न्योता बताया. पीएम ने कहा कि सरकार ने सुरक्षा बलों में अवसर पैदा करने पर खास जोर दिया है. इसके साथ ही बताया कि जितने भी लेटर बांटे जा रहे हैं उनमें से लगभग 49,200 पद गृह मंत्रालय और पैरामिलिट्री फोर्स से जुड़े हैं.
क्या है इस भर्ती का अभियान:
इस भर्ती अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की बढ़ती भागीदारी था. पीएम मोदी ने गर्व से कहा कि अब बड़ी संख्या में महिला कांस्टेबल की भर्ती की जा रही है, जो पिछले 11 सालों में हुए सकारात्मक बदलावों को दिखाता है. इसके साथ ही बताया कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की महिला कर्मियों को अब सीधे बॉर्डर की जीरो लाइन पर तैनात किया जा रहा है. कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी को CRPF की पूरी पुरुष टुकड़ी का नेतृत्व एक महिला असिस्टेंट कमांडेंट करेंगी. यह दिखाता है कि महिलाएं कि तरह से नेतृत्व की भूमिकाओं में आगे बढ़ रही हैं.
भारतीय युवाओं के लिए खोल रहे नए रास्ते:
बढ़ती ग्लोबल मौजूदगी के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार कई देशों के साथ व्यापार और मोबिलिटी समझौतों पर एक्टिव तौर पर काम कर रही है, जो भारतीय युवाओं के लिए नए रास्ते खोल रहे हैं. ये समझौते युवा भारतीयों को देश और विदेश दोनों जगह बेहतर नौकरी के अवसर खोजने में मदद करते हैं. पीएम ने यह भी कहा है कि भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है और सरकार का ध्यान हमेशा इस युवा शक्ति को राष्ट्रीय शक्ति में बदलने पर रहा है.
उन्होंने आगे बताया कि भारत ने मॉर्डन इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे हाईवे, रेलवे, एयरपोर्ट और शहरी विकास में रिकॉर्ड स्तर का निवेश किया है. इन प्रोजेक्ट्स से बड़ी संख्या में नौकरियां पैदा हुई हैं, खासकर कंस्ट्रक्शन और संबंधित क्षेत्रों में, जिससे पूरे देश में रोजगार को बढ़ावा मिला है.