लोकसभा चुनाव से बने घाव को भरने की तैयारी में बीजेपी, पीएम मोदी ने पार्टी से सभी मुख्यमंत्रियों को दिए ये निर्देश

इस बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने-अपने राज्यों में हो रहे जनहित के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट सौंपी. बैठक में पीएम मोदी ने सभी नेताओं को आगामी महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड, जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों पर ध्यान केंद्रित करने को भी कहा. पीएम ने कहा कि केंद्र की योजनाओं को तेजी से पात्र लोगों तक पहुंचाया जाए और इस काम में किसी प्रकार की लेट-लतीफी ना की जाए.

social media
India Daily Live

Delhi News: भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव परिणाम के सदमे से उबर नहीं पा रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात की उम्मीद नहीं की थी कि उनकी पार्टी बहुमत का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी और नतीजतन उन्हें बैसाखियों के सहारे सरकार चलानी पड़ेगी. हालांकि बीजेपी ने अब इस नुकसान की भरपाई के लिए मंथन करना शुरू कर दिया है. लोकसभा चुनाव के बाद शनिवार को हुई बीजेपी की पहली मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी से सभी मुख्यमंत्रियों को सरकारकी प्रमुख योजनाओं के त्वरित कार्यान्वयन और विकासित राज्यों के दृष्टिकोण को साकार करके लोगों के जीवन में सुधार लाने के निर्देश दिए.

टसल के बाद भी यूपी के सीएम बने रहेंगे योगी

पीएम मोदी के अलावा इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. बैठक के बाद सीएम योगी ने एक्स पर एक पोस्ट कर इस बात का संकेत दे दिया कि वह लोकसभा चुनाव में पार्टी को यूपी में हुए भारी नुकसान और अपने दोनों उप-मुख्यमंत्रियों के साथ मनमुटाव के बावजूद सीएम पद पर बने रहेंगे.

जनता को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ
नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में उही इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर हाल में पात्र लोगों को मिले. इसके अलावा पीएम ने बेहतर प्रशासन के लिए एक-दूसरे के साथ तालमेल बिठाकर काम करने पर जोर दिया.

इसके अलावा राज्यों को उन योजनाओं को अपने यहां लागू करने के लिए प्रोत्साहित किया गया जिन पर अन्य राज्यों में जनता की शानदार प्रतिक्रिया मिला है जैसे मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना आदि.

यूपी में अभी किसी बदलाव के पक्ष में नहीं केंद्र
इस बैठक की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों के बीच चल रही टसल के बावजूद केंद्र अभी प्रदेश में किसी भी तरह के बदलाव के पक्ष में नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि उपचुनाव से पहले सीएम योगी की कुर्सी को कोई खतरा नहीं है.