आज तमिलनाडु जाएंगे पीएम मोदी, 6 सहयोगी दलों के NDA में शामिल होने की संभावना; जानें और क्या-क्या है उनका प्लान
प्रधानमंत्री मोदी केरल और तमिलनाडु में भाजपा के चुनाव अभियान की शुरुआत कर रहे हैं. तमिलनाडु में एआईएडीएमके समेत छह सहयोगी दल एनडीए के साथ मंच साझा करेंगे.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दक्षिण भारत के अहम दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरे के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने केरल और तमिलनाडु में अपने विधानसभा चुनाव अभियान की औपचारिक शुरुआत कर दी है. प्रधानमंत्री मोदी पहले केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम पहुंचेंगे. यहां वह कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.
सरकारी कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री पार्टी की रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले में जनसभा करेंगे. तमिलनाडु की इस जनसभा में एनडीए के कम से कम छह सहयोगी दल प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच साझा करेंगे. इनमें AIADMK प्रमुख सहयोगी के रूप में शामिल होगी.
पीयूष गोयल ने क्या कहा?
भाजपा नेताओं के अनुसार यह जनसभा गठबंधन की एकता और ताकत का प्रदर्शन होगी. एक दिन पहले केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने तमिलनाडु में गठबंधन दलों के साथ कई अहम बैठकें की थीं. उन्होंने AIADMK महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी से भी मुलाकात की. पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर राज्य में जबरदस्त उत्साह है.उन्होंने दावा किया कि तमिलनाडु के हर कोने से लोग प्रधानमंत्री को सुनने आ रहे हैं.
इस बीच टीटीवी दिनाकरन के नेतृत्व वाली एएमएमके ने दोबारा एनडीए में वापसी कर ली है. दिनाकरन ने सितंबर 2025 में गठबंधन छोड़ा था लेकिन अब फिर से एनडीए का हिस्सा बन गए हैं. पीयूष गोयल ने कई छोटे क्षेत्रीय दलों के नेताओं से भी बातचीत की. इनमें तमिलगा मक्कल मुनेत्र कझगम, न्यू जस्टिस पार्टी और पुराची भारतम कच्ची शामिल हैं.
कब हुई एनडीए से गठबंधन की पुष्टि?
पीएमके नेता अंबुमणि रामदास ने भी जनवरी के पहले हफ्ते में एनडीए से गठबंधन की पुष्टि की. संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोयल ने डीएमके सरकार पर हमला बोला. उन्होंने केंद्र और राज्य में डबल इंजन सरकार का वादा किया. गोयल ने कहा कि एनडीए विकास, बुनियादी ढांचा और सुशासन को प्राथमिकता देगा.
उन्होंने महिलाओं, युवाओं, किसानों और मछुआरों के लिए काम करने की बात कही. एनडीए का मुकाबला डीएमके के नेतृत्व वाले सेक्युलर प्रोग्रेसिव अलायंस से होगा. इस गठबंधन में कांग्रेस, वीसीके, सीपीआई और सीपीआई एम शामिल हैं. इसके अलावा अभिनेता विजय की पार्टी टीवीके और नाम तमिलर कच्ची भी चुनावी मैदान में होंगी.
और पढ़ें
- Basant Panchami 2026: यूपी, दिल्ली और बिहार समेत इन राज्यों में अवकाश या खुले रहेंगे स्कूल? यहां जानें पूरी जानकारी
- क्रोएशिया में भारतीय दूतावास की सुरक्षा में सेंध, खालिस्तानी समर्थकों ने हटाया भारत का राष्ट्रीय ध्वज
- BMC में बनेगी महिला मेयर, शिवसेना UBT ने लॉटरी प्रक्रिया पर उठाए सवाल, जानें शिंदे शिवसेना का क्या कह रही?