‘शांत रहें, अलर्ट रहे…’, दिल्ली में भूकंप के बाद PM मोदी ने किया ट्वीट

PM Modi Tweets After Delhi NCR Tremors: सोमवार सुबह 5:36 बजे, दिल्ली-एनसीआर में 4.0 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, जिसका केंद्र धौला कुआं था. पीएम मोदी ने जनता से शांति बनाए रखने और सतर्क रहने की अपील की. झटके कुछ सेकंड तक महसूस किए गए, लेकिन किसी नुकसान की खबर नहीं आई.

Shilpa Srivastava

PM Modi Tweets After Delhi NCR Tremors: सोमवार सुबह 5:36 बजे, दिल्ली-एनसीआर में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया. नेशनल सीस्मोलॉजिकल सेंटर (NCS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र दिल्ली के धौला कुआं में 5 किमी की गहराई पर था. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद समेत कई इलाकों में झटके महसूस किए गए. भूकंप को लेकर पीएम मोदी ने लोगों से सतर्क रहने और न घबराने की अपील की है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. सभी से शांति बनाए रखने और सुरक्षा उपायों का पालन करने की अपील करता हूं. संभावित आफ्टरशॉक्स के प्रति सतर्क रहें. प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है."

झटकों से मची हलचल, लोग घरों से बाहर निकले: 

भूकंप के झटके कुछ सेकंड तक महसूस किए गए. हल्के झटकों के बावजूद दिल्ली-एनसीआर के कई लोग घरों और ऊंची इमारतों से बाहर निकल आए. हालांकि, कोई बड़ा नुकसान या हताहत की खबर नहीं आई. दिल्ली-एनसीआर भूकंपीय जोन-4 में आता है, जिसे ज्यादा जोखिम वाला क्षेत्र माना जाता है. भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों की टकराहट के कारण यहां भूकंप की संभावना बनी रहती है. देखें ट्वीट-

विशेषज्ञों के अनुसार, हल्के भूकंप बड़े झटकों की संभावना को पूरी तरह खत्म नहीं करते. ऐसे में सतर्क रहना और सुरक्षा उपायों का पालन करना बेहद जरूरी है.