'IMF के पैसे से पाकिस्तान कर रहा है J&K में तबाही', उमर अब्दुल्ला का तीखा हमला, अब तिलमिलाएगा आतंकिस्तान
IMF Loan Pakistan: भारत-पाकिस्तान विवाद पर वैश्विक समुदाय की निरंतर अपीलों पर कटाक्ष करते हुए उमर अब्दुल्ला ने सवाल उठाया कि आईएमएफ द्वारा पाकिस्तान को ऋण देने जैसे कदम इस स्थिति में किस प्रकार सहायक सिद्ध होंगे.

IMF Loan Pakistan: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) द्वारा पाकिस्तान को दिए गए 1 अरब डॉलर के ऋण पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह पैसा 'रैम्बुरसेमेन्ट' की तरह है, जिससे पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के इलाकों को तबाह करने वाले हथियार खरीद रहा है.
बता दें कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, ''मुझे समझ नहीं आता कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय कैसे सोचता है कि मौजूदा तनाव कम होगा, जब IMF पाकिस्तान को उन हथियारों की भरपाई कर रहा है जिनका इस्तेमाल पुंछ, राजौरी, उरी, तंगधार और अन्य इलाकों में तबाही मचाने के लिए किया जा रहा है.''
भारत का विरोध, IMF बैठक से बनाई दूरी
वहीं शुक्रवार को IMF बोर्ड ने पाकिस्तान को विस्तारित निधि सुविधा (EFF) के तहत 1 अरब डॉलर और लचीलापन और स्थायित्व सुविधा (RSF) के तहत 1.4 अरब डॉलर की ऋण राशि को मंजूरी दी. भारत ने इस मीटिंग से खुद को अलग कर लिया और पाकिस्तान के "खराब ट्रैक रिकॉर्ड" का हवाला देते हुए ऐसे ऋणों के उपयोग पर गंभीर चिंता जताई.
जमीनी हालात- सीमा पर जारी हमले
बताते चले कि यह पूरी स्थिति तब बनी जब पाकिस्तान ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन और तोपों से हमले किए. इन हमलों में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी समेत पांच लोगों की जान चली गई और जम्मू क्षेत्र में कई लोग घायल भी हुए.
भारत की सख्त जवाबी कार्रवाई
इसके अलावा, इन हमलों के जवाब में भारत ने शुक्रवार सुबह चार पाकिस्तानी एयरबेस और कई ड्रोन लॉन्च साइट्स को निशाना बनाकर तबाह कर दिया. भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई को पाकिस्तानी आक्रामकता के जवाब में निर्णायक कदम माना जा रहा है.
Also Read
- 'ऑपरेशन सिंदूर' का सपोर्ट करने पर पाकिस्तान से हिना खान को मिल रही भद्दी-भद्दी गालियां! एक्ट्रेस ने अब कर लिया ये काम
- Operation Sindoor: 'मैं माफी नहीं मांगूंगी', ऑपरेशन सिंदूर पर पोस्ट करने पर इस एक्ट्रेस को मिली धमकी, दिया जवाब
- India Pakistan War: भारत-पाक तनाव पर अमेरिका की एंट्री, विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने की पाकिस्तानी सेना प्रमुख से बात