साक्षी मलिक के संन्यास पर नए WFI चीफ ने तोड़ी चुप्पी, आरोपों पर दिया पहला रिएक्शन

Sanjay Singh On Sakshi Malik Retirement: WFI के अध्यक्ष पद पद बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह की जीत के बाद साक्षी मलिक ने कुश्ती लेने का ऐलान किया है, जिसके बाद नए WFI चीफ ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Purushottam Kumar

Sanjay Singh On Sakshi Malik Retirement: WFI के अध्यक्ष पद पद बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह की जीत के बाद पहलवानों के विरोध का दौर जारी है. साक्षी मलिक की ओर से कुश्ती से संन्यास और बजरंग पूनिया की ओर से पद्मश्री की वापसी के ऐलान के बाद कई अन्य खिलाड़ी भी लामबंद होने लगे हैं. इसी बीच, WFI के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. संजय सिंह ने सवालिए लहजे में कहा कि अगर मैं बृज भूषण सिंह का करीब हूं तो क्या यह अपराध है.

एथलीट ने तैयारी शुरू कर दी- संजय सिंह

साक्षी मलिक की ओर से कुश्ती से संन्यास लेने के ऐलान के बाद WFI के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि जो लोग एथलीट हैं उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है और वहीं, जिन लोगों को राजनीति में आना है वह ऐसा कर सकते हैं. साश्री मलिक के संन्यास लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उनका निजी मामला है इसलिए मैं इसके बारे में कुछ नहीं बोलूंगा. 

साक्षी मलिक का कुश्ती से संन्यास

गौरतलब है कि पहलवान साक्षी मलिक ने  WFI चुनाव परिणाम आने के बाद संन्यास लेने का ऐलान किया था. गुरुवार को साक्षी मलिक ने कहा था कि 40 दिनों तक तक सड़कों पर सोए, देश भर से लोगों ने हमारा समर्थन भी किया लेकिन हम नहीं जीत पाए. साक्षी ने आगे कहा कि हमने पूरे दिल से लड़ाई लड़ी, लेकिन WFI के अध्यक्ष पद पर बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह की जीत होती है तो मैं अपनी कुश्ती को त्यागती हूं.

बृज भूषण सिंह ने भी दी थी प्रतिक्रिया

कुश्ती से साक्षी मलिक के संन्यास लेने के ऐलान के बाद बृजभूषण सिंह की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के गोद में बैठे इन पहलवानों के साथ देश का एक भी पहलवान नहीं है। वे कर रहे हैं विरोध तो करें, क्या अब उनके विरोध पर  मैं फांसी पर लटक जाऊं?.