Maharashtra Flood: महाराष्ट्र में बाढ़ से भयंकर तबाही मची है. मुंबई से लेकर पुणे और नागपुर तक पानी ही पानी देखने को मिल रहा है. भारतीय मौसम विभाग ने 27 जुलाई तक गुजरात, महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया हुआ है. गुरुवार को बाढ़ की वजह से पानी में करंट उतरने से पुणे में तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि भारी बारिश के कारण डूबे अपने ठेले को हटाने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें करंट लग गया.
अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को सुबह 4 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच मुंबई के कई इलाकों में 100 मिमी से अधिक बारिश हुई. पुणे शहर का भी यह हाल है.
पुणे के पिंपरी-चिंचवाड़ में कई आवासीय इलाकों में बाढ़ आ गई है. खडकवासला बांध के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण बांध अपनी पूरी क्षमता तक पहुंच गया है. पुणे के लवासा से लैंडस्लाइड की खबर सामने आई है. शुरुआती जानकारी के अनुसार लैंडस्लाइड की वजह से 2 से 3 लोगों की दबे होने की आशंका है.
VIDEO | After the sudden rise of water in Pavana river flowing through Pimpri Chinchwad city, the only bridge over Pavana river near Birla Hospital has been completely closed for traffic as water has started flowing over it. The Pimpri Chinchwad Traffic Police Department has… pic.twitter.com/72KR1KqaKa
— Press Trust of India (@PTI_News) July 25, 2024
मुंबई में भारी बारिश की वजह से एयरलाइन कंपनियों ने उड़ानों को लेकर एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया है कि बारिश की वजह से उड़ानें प्रभावित की हो सकती हैं.
पुणे-मुंबई में बाढ़ को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि बाढ़ की स्थित को देखते हुए भारतीय सेना ने मोर्चा संभाल लिया है. पुणे से लोगों को एयरलिफ्ट किया जाएगा. एनडीआरएफ की भी टीम लोगों राहत बचाव कार्य में लगी हुई है. उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पुणे जिले में भारी बारिश के बाद जिला मुख्यालय में स्थिति का जायजा लिया है.
#WATCH | On the rainfall situation Mumbai, Pune and Raigad districts, Maharashtra CM Eknath Shinde says, " There is water on the roads and in houses of people in Pune. There is a lot of rain at Khadakwasla Dam and in the catchment area. The District Collector, Municipal… pic.twitter.com/wXECIy2aCL
— ANI (@ANI) July 25, 2024
अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण पुणे शहर में सिंहगढ़ रोड और नदी किनारे के कुछ अन्य इलाकों में बाढ़ आने के बाद गुरुवार को लगभग 400 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
मुंबई को लेकर जारी किए गए रेड अलर्ट को देखते हुए बीएमसी क्षेत्राधिकार में स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी कर दी है. IMD ने पुणे जिले के लिए 'रेड' अलर्ट जारी किया है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. भारी बारिश की चेतावनी के चलते जिले के अधिकांश हिस्सों में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.
#WATCH | Maharashtra: Morya Gosavi Ganpati Mandir in Pimpri-Chinchwad submerges as the region witnesses incessant heavy rainfall. pic.twitter.com/Lpxvs0h9ud
— ANI (@ANI) July 25, 2024
बाढ़ को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने एकनाथ शिंदे सरकार से राज्य भर में भारी बारिश के कारण फसल नुकसान झेलने वाले किसानों के लिए तत्काल वित्तीय सहायता पैकेज की घोषणा करने का आग्रह किया है.