menu-icon
India Daily

महाराष्ट्र में बाढ़ से हाहाकार, मौत बनकर बह रहा सैलाब; स्कूल-कॉलेज में हो गई छुट्टी

Maharashtra Flood: महाराष्ट्र के कई शहर इस समय बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. मुंबई और पुणे में पानी ही पानी है. पुणे के कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. एनडीआरएफ और सेना के जवान बाढ़ में फंसे लोगों को निकाल रहे हैं. गुरुवार को पुणे में करंट की वजह से 3 लोगों की मौत की भी खबर सामने आई. मुंबई में गुरुवार को ही सुबह 4 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच मुंबई के कई इलाकों में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई.

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
Maharashtra Flood News
Courtesy: Social Media

Maharashtra Flood: महाराष्ट्र में बाढ़ से भयंकर तबाही मची है. मुंबई से लेकर पुणे और नागपुर तक पानी ही पानी देखने को मिल रहा है. भारतीय मौसम विभाग ने 27 जुलाई तक गुजरात, महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया हुआ है. गुरुवार को बाढ़ की वजह से पानी में करंट उतरने से पुणे में तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि भारी बारिश के कारण डूबे अपने ठेले को हटाने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें करंट लग गया. 

अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को सुबह 4 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच मुंबई के कई इलाकों में 100 मिमी से अधिक बारिश हुई.  पुणे शहर का भी यह हाल है. 

बांध में क्षमता से ज्यादा पानी

पुणे के पिंपरी-चिंचवाड़ में कई आवासीय इलाकों में बाढ़ आ गई है. खडकवासला बांध के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण बांध अपनी पूरी क्षमता तक पहुंच गया है.  पुणे के लवासा से लैंडस्लाइड की खबर सामने आई है. शुरुआती जानकारी के अनुसार लैंडस्लाइड की वजह से 2 से 3 लोगों की दबे होने की आशंका है.

मुंबई में भारी बारिश की वजह से एयरलाइन कंपनियों ने उड़ानों को लेकर एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया है कि बारिश की वजह से उड़ानें प्रभावित की हो सकती हैं. 

क्या बोले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

पुणे-मुंबई में बाढ़ को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि बाढ़ की स्थित को देखते हुए भारतीय सेना ने मोर्चा संभाल लिया है. पुणे से लोगों को एयरलिफ्ट किया जाएगा. एनडीआरएफ की भी टीम लोगों राहत बचाव कार्य में लगी हुई है. उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पुणे जिले में भारी बारिश के बाद जिला मुख्यालय में स्थिति का जायजा लिया है.

400 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण पुणे शहर में सिंहगढ़ रोड और नदी किनारे के कुछ अन्य इलाकों में बाढ़ आने के बाद गुरुवार को लगभग 400 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. 

स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी

मुंबई को लेकर जारी किए गए रेड अलर्ट को देखते हुए बीएमसी क्षेत्राधिकार में स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी कर दी है. IMD ने पुणे जिले के लिए 'रेड' अलर्ट जारी किया है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. भारी बारिश की चेतावनी के चलते जिले के अधिकांश हिस्सों में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.       

किसानों के लिए राहत पैकेज जारी करने की मांग   

बाढ़ को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने एकनाथ शिंदे सरकार से राज्य भर में भारी बारिश के कारण फसल नुकसान झेलने वाले किसानों के लिए तत्काल वित्तीय सहायता पैकेज की घोषणा करने का आग्रह किया है.