लियरजेट-45 विमान में सवार थे अजित पवार, हादसे के बाद नहीं बचा एक भी टुकड़ा
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान हादसे में निधन हो गया. जिस विमान में अजित पवार सवार थे, उस विमान की जानकारी सामने आई है.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान क्रैश हादसे में निधन हो गया. यह हादसा महाराष्ट्र के बारामती में हुआ, जहां विमान लैंडिंग करने की कोशिश कर रहा था. पवार इस दौरान मुंबई से बारामती एक कार्यक्रम का हिस्सा बनने पहुंचे थे. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यह हादसा तकनीकी खराबी की वजह से हुआ या फिर क्रैश लैंडिंग की वजह से हुआ.
अजित पवार के साथ अन्य पांच लोगों की भी मौत हो गई. जिसमें उनका पीएसओ और अटेंडेंट भी शामिल है. इसके अलावा पायलट और क्रू मेंबर भी की भी जान जाने की खबर है. अजित पवार जिस विमान में सवार थे उस विमान के बारे में भी जानना बेहद जरूरी है.
अजित पवार का विमान डिटेल्स
उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन उनके ही प्राइवेट जेट में हुआ. जानकारी के मुताबिक उनके पास VSR ऑपरेटर का लियरजेट-45 प्लेन (रजिस्ट्रेशन नंबर VT-SSK) मौजूद था. इसी विमान का इस्तेमाल वह अपने सभी कार्यक्रमों में जानें के लिए करते थे. लेकिन इस बार इस विमान ने उनका साथ छोड़ दिया. घटना के बाद सामने आ रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि विमान जल कर पूरी तरह खाक हो गया. विमान का एक टुकड़ा भी सही नजर नहीं आ रहा है. पायलट कैप्टन साहिल मदान और कैप्टन यश की भी हादसे में मौत हो गई. सामने आ रहे तस्वीरों में खाक से केवल धुआं उठता दिख रहा है.
पूरे देश में शोक की लहर
हादसे की जानकारी देते हुए बारामती एसपी ने बताया कि लैंडिंग के दौरान बारामती स्ट्रीप पर विमान क्रैश हो गया. इस घटना के बाद एक सेंकड का भी समय नहीं मिला. उन्होंने बताया कि तीन शव बरामद किए गए हैं और उसे पहचान के लिए अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि लैंडिंग के दौरान ही किसी समस्या की वजह से यह घटना घटी, लेकिन अभी इसके बारे में अधिक जानकारी दे पाना संभव नहीं है. अजित पवार के निधन की खबर मिलते ही ना केवल महाराष्ट्र बल्कि पूरे देश में हलचल तेज हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडण्वीस समेत तमाम नेताओं ने उनके निधन पर दुख जताया है. वहीं उनके परिवार की सदस्य सुप्रिया सुले तुरंत बारामती के लिए रवाना हुई हैं.