मेसी के इवेंट ऑर्गेनाइजर को कोलकाता पुलिस ने किया गिरफ्तार, सॉल्ट लेक स्टेडियम में बवाल के बाद एक्शन में ममता सरकार
लियोनल मेसी के भारत दौरे के पहले दिन ही कोलकाता में फैंस का गुस्सा देखने को मिला स्टेडियम में तोड़फोड़ हुई. इसके बाद अब कोलकाता पुलिस ने आयोजक को गिरफ्तार कर लिया है.
कोलकाता: विश्व प्रसिद्ध फुटबॉलर लियोनल मेसी इस समय भारत के तीन दिनों के दौरे पर हैं. इसके पहले दिन वे कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे, जहां पर उन्होंने अपनी 70 फीट स्टैच्यू का अनावरण किया.
हालांकि, इस दौरान वे स्टेडियम में बस कुछ ही समय के लिए रुके, जिसके बाद फैंस में गुस्सा देखने को मिला. इसके बाद फैंस तोड़फोड़ करने लगे और अब कार्यक्रम के आयोजक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मेसी का भारत दौरा
महान फुटबॉलर मेसी आज से तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं. कोलकाता के बाद वे दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई जैसे शहरों का दौरा करेंगे. हालांकि, पहले ही दिन बड़ी अनहोनी हो गई और खराब मैनजमेंट की वजह से फैंस ने स्टेडियम में तोड़फोड़ की. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा और तब फैंस को शांत कराया जा सका.
महंगा टिकट फिर भी मेसी को नहीं देख सके फैंस
मेसी ने कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में अपनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. हालांकि, उन्होंने ऐसा वर्चुअली किया क्योंकि भीड़ को देखते हुए ऐसा फैसला लिया गया. मेसी जब स्टेडियम में आए, तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घेर रखा था और फैंस उन्हें नहीं देख पा रहे थे.
इसके बाद वे जल्द ही स्टेडियम के बाहर चले गए और फैंस गुस्से में आ गए. बता दें कि मेसी को देखने को लिए टिकटों की कीमत 5 हजार से लेकर 12 हजार तक रखी गई थी और इसी वजह से फैंस में नाराजगी देखने को मिली क्योंकि वे अपने स्टार को ठीक से नहीं देख सके.
कोलकाता पुलिस ने किया अर्गेनाइजर को गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार ने बताया कि 'फैंस में चिंता थी कि मेसी नहीं खेल रहे हैं. ऐसी योजना थी कि मेसी यहां आएंगे हाथ हिलाएंगे, कुछ लोगों से मिलेंगे और फिर चले जाएंगें. हालांकि, इसके बाद फैंस नाराज हुए और स्टेडियम में तोड़फोड़ कर दी.'
उन्होंने आगे कहा, 'सरकार ने इस घटना की जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी है. ये सभी पहलुओं पर जांच करेगी कि इसमें आयोजक की तरफ से कोई गड़बड़ की गई है या फिर किसी और की गलती है. आयोजकों ने लिखित में दिया है कि वे फैंस के टिकट का पैसा वापस कर देंगे और उन्हें हिरासत में भी लिया गया है.'
और पढ़ें
- Kerala Local Body Results: केरल की राजधानी में लहराया 'भगवा', शशि थरूर के गढ़ में बीजेपी ने जीत हासिल कर रच दिया इतिहास
- 'बहुत ही शर्मनाक...', लियोनेल मेसी के कोलकाता इवेंट में जीरो मैनेजमेंट को लेकर BJP ने TMC पर साधा निशाना
- केरल: ईसाइयों और वक्फ बोर्ड के बीच विवाद का केंद्र बनी मुनंबम सीट से NDA जीती