जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, LOC के समीप लैंडमाइन विस्फोट; सेना का एक जवान हुआ घायल
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. राजौरी में नियंत्रण रेखा (LOC) के समीप लैंडमाइन विस्फोट हुआ, जिसमें सेना का एक जवान घायल हो गया.
राजौरी: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. राजौरी में नियंत्रण रेखा (LOC) के समीप लैंडमाइन विस्फोट हुआ, जिसमें सेना का एक जवान घायल हो गया.
यह घटना केरी इलाके में के1 पोस्ट के पास हुई, जब जवान इलाके में गश्त कर रहे थे. विस्फोट इतना तेज था कि उसका असर आसपास के सुल्लिधारा गांव तक महसूस किया गया.
जवान की हालत स्थिर
घायल अग्निवीर की पहचान सिजिल जे के रूप में हुई है. हादसे के तुरंत बाद उन्हें इलाज के लिए 150 जीएच राजोरी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर उनकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं. अधिकारियों के अनुसार, जवान की हालत स्थिर बताई जा रही है.
अधिकारियों ने क्या बताया?
सेना के अधिकारियों ने बताया कि यह इलाका घुसपैठ रोकने के लिए पहले से बिछाई गई लैंडमाइनों के कारण संवेदनशील माना जाता है. बारिश और मौसम से जुड़ी दूसरी वजहों के चलते कई बार ये माइंस अपनी जगह से हट जाती हैं. इसी कारण गश्त के दौरान ऐसे हादसे होने का खतरा बना रहता है.
पिछले महीने हुआ था हादसा
आपको बता दें कि पिछले महीने भी एक हादसा सामने आया था, जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया था. जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के त्रेहगाम क्षेत्र स्थित पुताहा खान गली में जमीन में बिछे माइन में विस्फोट हुआ था. इस हादसे में सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत जुबैर अहमद शहीद हो गए थे. यह विस्फोट उस समय हुआ, जब जुबैर अहमद अपनी टीम के साथ सीमा परल गश्त और सुरक्षा अभियान पर थे.
संवेदनशील इलाका है कुपवाड़ा
कुपवाड़ा जिला पिछले कई वर्षों से बेहद संवेदनशील माना जाता है. यहां अक्सर बारूदी सुरंगों और अवैध माइनिंग से जुड़े हादसे सामने आते रहे हैं. सीमा के पास होने के कारण यह इलाका सुरक्षा की दृष्टि से बहुत अहम है, लेकिन भौगोलिक स्थिति कठिन और जोखिम भरी होने की वजह से जवानों को हर कदम बहुत संभलकर रखना पड़ता है.