JNUSU Election News: छात्रसंघ चुनाव के लिए गाइडलाइन जारी, अनुमति के बिना पोस्टर या पैम्फलेट पर रोक
JNUSU Election News: दिल्ली की जवाहरलाल यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ का चुनाव 4 साल के बाद होना है. इसके लिए यूनिवर्सिटी की तरफ से गाइडलाइन जारी कर दिया गया है
JNUSU Election News: दिल्ली की जवाहरलाल यूनिवर्सिटी का माहौल चुनावी हो गया है. कैंपस में हर जगह छात्रसंघ चुनाव की चर्चा है. इस बीच यूनिवर्सिटी की तरफ से गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. इस बार पोस्टर-पैम्फलेट को लेकर कड़े नियम बनाए गए हैं. प्रचार के दौरान बिना इलेक्शन कमेटी की अनुमति के पोस्टर या पैम्फलेट का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.
जेएनयू (JNU) छात्र संघ चुनाव समिति ने आगामी चुनावों में प्रचार के नियमों को लेकर आचार संहिता जारी की है. इसमें कहा गया है कि हम सभी छात्रों से सहयोग की अपील करते हैं. ताकि चुनाव शांतिपूर्ण ठंग से हो सके. इसमें कहा गया है कि आचार संहिता चुनाव प्रक्रिया की देखरेख करने वाली चुनाव समिति (ईसी) की पूर्व अनुमति के बिना पोस्टर या पैम्फलेट के इस्तेमाल पर रोक लगाती है.
जो गाइडलाइन आई है उसके मुताबिक छात्र संगठन को कैंपस के अंदर प्रचार के लिए पोस्टर लगाने के लिए पहले अनुमति लेनी होगी. नोटिस के मुताबिक, छात्र प्रचार के लिए कैंपस की इमारतों, सड़कों, बिजली के खंभों, बस स्टॉप, पेड़ों आदि का इस्तेमाल पोस्टरों के लिए नहीं कर सकते. छात्रों को किसी भी जुलूस को निकालने के लिए सार्वजनिक संबोधन प्रणाली, वाहनों और जानवरों का उपयोग करने से भी प्रतिबंधित किया गया है.
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन का चुनाव चार साल के बाद हो रहा है. इससे पहले साल 2019 में चुनाव हुए थे, जिनमें लेफ्ट विंग की उम्मीदवार आइशी घोष ने जीत हासिल की थी.