India Pakistan conflict: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक बार फिर पाकिस्तान को सख्त चेतवानी दी है. भारत की कड़ी चेतावनी दोहराते हुए उन्होनें साफ कर दिया है अगर आतंकी देश पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देना जारी रखता है तो धरती से उसका पूरा अस्तित्व मिट सकता है. जम्मू विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की महाकाव्य रश्मिरथी के नाट्य प्रदर्शन में भाग लेने के बाद सिन्हा ने कहा, 'भारत ने आतंकवादी देश पाकिस्तान को चेतावनी दी है.
हमारी सेना उसकी जमीन के हर इंच पर हमला कर सकती है और अगर वह अपने पिछवाड़े में आतंकवादियों को पालना जारी रखता है तो उसका पूरा अस्तित्व पृथ्वी से मिट सकता है.'
एलजी सिन्हा ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आतंकवादी राष्ट्र के खिलाफ़ उनकी साहसिक और निर्णायक कार्रवाई के लिए सशस्त्र बलों की बहादुरी और अटूट साहस को सलाम किया.
खबर एजेंसी पीटीआई की मानें तो उन्होंने युवाओं से राष्ट्र की सेवा करने के अपार अवसर का लाभ उठाने और देश के भविष्य के विकास को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान किया.
उन्होंने महान कवि रामधारी सिंह दिनकर को श्रद्धांजलि अर्पित की और हिंदी साहित्य, भारतीय राष्ट्रवाद और व्यापक सामाजिक परिदृश्य में उनके अपार योगदान को स्वीकार किया.उन्होंने कहा, 'दिनकर अतुलनीय हैं.उनकी कविताएँ कालजयी हैं और प्रत्येक छंद अस्तित्व को समर्पित है.वे अपने महाकाव्य में तीव्र भावनाएँ जगाते हैं और राष्ट्र उनके शब्दों के माध्यम से गीत गा सकता है.हमारे पूर्वजों और महान योद्धाओं ने दिनकर के अमर व्यक्तित्व के माध्यम से अपनी भावनाओं को आवाज़ दी है.'
एलजी ने कहा कि दिनकर की महाकाव्य की प्रस्तुति सशस्त्र बलों के उन नायकों को समर्पित है जिन्होंने आतंकवादी राष्ट्र पाकिस्तान को सबक सिखाया और साहस, बलिदान, पराक्रम और न्याय का परिचय दिया. सिन्हा ने कहा, 'रश्मिरथी सिर्फ़ हमारा प्राचीन इतिहास नहीं है.यह धार्मिकता और धर्म के प्राचीन मूल्यों का प्रतीक है, जो बदलते भू-राजनीतिक हालात में पहले से कहीं ज़्यादा प्रासंगिक हैं.'