जादवपुर यूनिवर्सिटी में भारी बवाल, मंत्री के साथ धक्का-मुक्की

बसु के कैंपस में आने से पहले ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था, जिसमें छात्रों ने नारे लगाए और अपनी शिकायतें व्यक्त कीं. जब पश्चिम बंगाल कॉलेज और विश्वविद्यालय (WBCUPA) के अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने का प्रयास किया, तो तनाव बढ़कर हाथापाई में बदल गया.

Social Media
Gyanendra Sharma

कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय में शनिवार को उस समय तनावपूर्ण गतिरोध उत्पन्न हो गया जब माकपा की छात्र शाखा एसएफआई और नक्सली आइसा के सदस्यों ने राज्य में छात्र संघ चुनाव की तारीखों की जल्द से जल्द घोषणा करने की अपनी मांग को लेकर पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु का 'घेराव' किया और उनके वाहन के विंडस्क्रीन को क्षतिग्रस्त कर दिया.

बसु के कैंपस में आने से पहले ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था, जिसमें छात्रों ने नारे लगाए और अपनी शिकायतें व्यक्त कीं. जब पश्चिम बंगाल कॉलेज और विश्वविद्यालय (WBCUPA) के अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने का प्रयास किया, तो तनाव बढ़कर हाथापाई में बदल गया.

स्थिति तब और बिगड़ गई जब छात्रों ने मंत्री के वाहन को रोक दिया, उसके टायरों की हवा निकाल दी और उन्हें बाहर निकलने से रोक दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने मंत्री की कार में तोड़फोड़ की, बोनट और खिड़कियां तोड़ दीं. उन्होंने बसु की गाड़ी पर जूते भी रखे और उस पर 'ब्रोकर' शब्द लिख दिया. हंगामे के बीच मंत्री लगभग दो घंटे तक बंधक बने रहे और परिसर से बाहर नहीं जा सके.