सोनम रघुवंशी ने हनीमून पर कैसे रची थी पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश, 790 पन्नों की चार्जशीट में हुए कईं चौंकाने वाले खुलासे

790 पन्नों की चार्जशीट में SIT ने राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी, उसके प्रेमी राज कुशवाह और भाड़े के तीन हत्यारों विशाल सिंह चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को बीएनएस की धारा 103(1), 238(a), and 61(2) के तहत आरोपी बनाया गया है.

How Sonam Raghuvanshi plotted husband Raja Raghuvanshi murder on honeymoon shocking revelations in 790 page chargesheet
Sagar Bhardwaj

Raja Raghuvanshi Murder Chargesheet: इंदौर के व्यापारी राजा व्यापारी हत्याकांड में मेघालय पुलिस ने शुक्रवार को लंबी-चौड़ी चार्जशीट फाइल की है. राजा इस साल मई में अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ हनीमून मनाने के लिए मेघालय आए थे और सोहरा में मृत पाए गए थे. सोहरा कोर्ट को सौंपी गई चार्जशीट में पांच लोगों को मुख्य आरोपी बनाया गया है और जांचकर्ताओं ने इस हत्याकांड को एक खौफनाक साजिश करार दिया है.

अधिकारियों के अनुसार, 790 पन्नों की चार्जशीट में SIT ने राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी, उसके प्रेमी राज कुशवाह और भाड़े के तीन हत्यारों विशाल सिंह चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को बीएनएस की धारा 103(1), 238(a), and 61(2) के तहत आरोपी बनाया गया है. 

पति को मारने के लिए भाड़े पर लिए थे तीन हमलावर 

पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने कहा, 'जांच इस नतीजे पर पहुंची है कि सोनम जो राज कुशवाह के साथ प्रेम संबंध में थी, ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची थी और उसे मारने के लिए तीन हत्यारों को भाड़े पर लिया था.' चार्जशीट में राजा रघुवंशी की हत्या से लेकर उत्तर प्रदेश से सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी तक का पूरा ब्योरा दिया गया है.

सोनम ने कैसे रची राजा की हत्या की साजिश

चार्जशीट में प्रथम आरोपी बनाई गई सोनम को लेकर कहा गया है कि वह अपनी शादी के बाद भी राज कुशवाह के संपर्क में थी. पुलिस ने आरोप लगाया कि राजा से शादी करने के तुरंत बाद उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हनीमून पर हत्या करने की साजिश रचनी शुरू कर दी थी.

पति को मारने के तीन प्रयास हुए थे विफल

20 मई को दंपति यात्रा कर शिलांग से सोहरा पहुंचा जहां राजा की हत्या  को अंजाम दिया गया. चार्जशीट में खुलासा किया गया है कि राजा को मारने में आखिरी बार सफल होने से पहले सोनम और कुशवाह राजा को मारने के तीन असफल प्रयास कर चुके थे. तीन बार असफल होने के बाद दोनों ने राजा को मारने के लिए तीन हमलावरों को भाड़े पर लिया.

23 मई को शादी के 12 दिन हमलावरों ने सोहरा के वेई सावडॉन्ग फॉल्स के पास राजा पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जबकि सोनम उस दौरान वही खड़ी हुई सब कुछ देख रही थी. बाद में राजा के शव को एक खाई में फेंक दिया गया जहां से उसके शव को 2 जून को बरामद किया गया. जांच शुरू होने के हफ्तेभर के अंदर पुलिस ने सोनम, कुशवाह और तीनों हत्यारों को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया.

पीड़ित परिवार ने की हत्या की मांग

राजा के भाई विपिन ने आरोपियों पर चार्जशीट दायर होने का स्वागत किया है और सभी आरोपियों के लिए मृत्युदंड की मांग की है.