होली-रमजान का जुमा एकसाथ, मस्जिदों को तिरपाल से ढंका, देश के कई राज्यों में हाई अलर्ट

उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में होली को लेकर कड़ी व्यवस्था की गई है. यूपी में योगी सरकार ने होली के दिन मस्जिदों को तिरपाल से ढंकवा दिया है.

Social Media
Gyanendra Sharma

64 साल बाद ऐसा मौका आया है जब होली और रमजान का जुमा एकसाथ है. होली रंग और भाईचारे का पर्व है, लेकिन इस बार होली से पहले नफरत से भरी बोलियां बोलीं गई, जिससे थोड़ा डर का माहौल है. कही कुछ अनहोनी न हो जाए इस डर से देश के राज्यों में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. 

उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में होली को लेकर कड़ी व्यवस्था की गई है. यूपी में योगी सरकार ने होली के दिन मस्जिदों को तिरपाल से ढंकवा दिया है. शाहजहांपुर में 67 और संभल में 10 मस्जिदों को ढंका गया है. बरेली में 5 मस्जिदें ढंकी गई हैं.यूपी में होली और जुमे को लेकर प्रशासन ने पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. शाहजहांपुर, संभल, अलीगढ़ समेत कई जिलों में मस्जिदों को ढक दिया गया है. साथ ही यूपी के् 14 जिलों में नमाज का वक्त भी बदला गया है.

दिल्ली पुलिस भी अलर्ट

मध्य प्रदेश के महू में पुलिस ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि यदि होली के रंगों से दिक्कत हो तो मस्जिदों को प्लास्टिक से कवर कर दें. छत्तीसगढ़ में जुमे की नमाज की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. दिल्ली पुलिस भी अलर्ट है. दिल्ली में अर्धसैनिक बलों के साथ 25,000 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं. 

उत्तराखंड के हरिद्वार में नमाज का समय बदला

उत्तराखंड के हरिद्वार में नमाज का समय बदला गया है. वहीं हैदराबाद में जबरदस्ती रंग लगाना मना है. हैदराबाद पुलिस ने सड़क और सार्वजनिक स्थानों पर लोगों पर जबरदस्ती रंग डालने पर बैन लगाया है. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. यूपी के प्रयागराज में भी पुलिस हाई अलर्ट पर है.