गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा की पहली तस्वीर आई सामने, गिरफ्तारी के बाद पासपोर्ट के साथ दिखे
गोवा नाइटक्लब आग मामले में गिरफ्तार हुए लूथरा ब्रदर्स की पहली तस्वीर सामने आ गई है. इस तस्वीर में दोनों भाई पासपोर्ट दिखाते हुए नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली: गोवा नाइटक्लब आग मामले में गुरुवार को थाईलैंड से लूथरा ब्रदर्स को गिरफ्तार कर दिया गया है. इनकी पहली तस्वीर भी सामने आ गई है. इस तस्वीर में दोनों आरोपी अपने पासपोर्ट दिखाते हुए दिख रहे हैं. गिरफ्तारी के बाद थाई पुलिस दोनों को एयरपोर्ट ले गई. बता दें कि इंटरपोल ने इनके लिए ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया था, जिसके बाद इन दोनों भाइयों को पकड़ा गया. यह नोटिस गोवा पुलिस के जारी किए गए लुक आउट सर्कुलर के बाद आया था.
बता दें कि गोवा सरकार ने विदेश मंत्रालय से कार्रवाई करने का अनुरोध किया था जिसके बाद उनके पासपोर्ट कैंसिल कर दिए गए थे. सूत्रों के अनुसार, उन्हें जल्द ही भारत वापस लाया जा सकता है. इस तस्वीर में ये दोनों भाई अपने पासपोर्ट दिखाते नजर आ रहे थे.
नाइटक्लब में आग लगने के बाद भाग गए थे लूथरा भाई:
बता दें कि गोवा में 6 दिसंबर को उनके नाइटक्लब बर्च बाय रोमियो लेन में भीषण आग लगी थी. इससे 25 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद दोनों भाई फ्लाइट के टिकट बुक कर फुकेट भाग गए थे. इन दोनों ने दिल्ली की एक अदालत में गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा की मांग की थी. हालांकि, इन्हें राहत नहीं दी गई.
बता दें कि इस घटना में अब तक लूथरा ब्रदर्स के बिजनेस पार्टनर अजय गुप्ता समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.