गढ़मुक्तेश्वर में बड़ा हादसा; घर में अचानक लगी आग, जिंदा जलकर दो मासूम बहनों की मौत
गढ़मुक्तेश्वर के डीएसपी आशुतोष शिवम ने बताया कि पुलिस को बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बिहुनी से सूचना मिली कि गांव में आग लगने से दो बच्चों की मौत हो गई है.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गढमुक्तेश्वर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक घर में अचानक आग लगने से दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से आग पर काबू पाया. बच्चियों के शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही घर में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
घर में खेल रही थीं दोनों सगी बहनें, एक साथ मौत
जानकारी के मुताबिक मामला गढ़मुक्तेश्वर के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बिहुनी का है. बताया गया है कि यहां दो बच्चियां घर में थीं. तभी घर में अचानक आग लग गई. गढ़मुक्तेश्वर के डीएसपी आशुतोष शिवम ने बताया कि पुलिस को बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बिहुनी से सूचना मिली कि गांव में आग लगने से दो बच्चों की मौत हो गई है. थाना पुलिस और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति की जांच की.
पुलिस की ओर से सामने आया हादसे के कारण वाला बयान
डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. हालांकि जांच के बाद सही कारण सामने आएंगे. उन्होंने बताया कि कमरे में दो सगी बहनें थीं, इनमें एक 6 साल की और दूसरी 6 महीने की थी. दोनों की जलकर मौत हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं एक साथ दो मासूम बहनों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है.