सनातन पर जारी संग्राम में गजेंद्र सिंह शेखावत की एंट्री, कहा- सनातन विरोधी की जवान खींच लेंगे

Gajendra Singh Sekhawat On Sanatan: गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सनातन के विरोध में जो भी बात करेगा उसकी जवान को हम खींचकर बाहर निकाल लेंगे. उन्होंने कहा कि जो भी सनातन की तरफ आंख उठाकर देखेगा, उस उठने वाली हर आंख को हम उंगली डालकर उसको बाहर निकाल देंगे.

Purushottam Kumar
LIVETV

नई दिल्ली: सनातन धर्म को बीते दिनों तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने एक विवादित बयान दिया था. स्टालिन के इस बयान के बाद देश भर से अलग-अलग लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ लोगों ने स्टालिन के बयान का समर्थन किया, कुछ ने विरोध किया तो वहीं कुछ ने इसे उनकी राय बताई. इसी कड़ी में अब केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का नाम भी जुड़ गया है. राजस्थान के बाड़मेर में बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने तीखे तेवर दिखाए हैं.

'...हम जवान खींच लेंगे'
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सनातन के विरोध में जो भी बात करेगा उसकी जवान को हम खींचकर बाहर निकाल लेंगे. उन्होंने कहा कि जो भी सनातन की तरफ आंख उठाकर देखेगा, उस उठने वाली हर आंख को हम उंगली डालकर उसको बाहर निकाल देंगे. हम चुनौती देते हैं कि सनातन के विरुद्ध बात करने वाला कोई भी व्यक्ति इस देश में अपनी राजनीतिक ताकत और हैसियत बनाकर नहीं रख पाएगा.

ये भी पढ़ें: G20 Summit: भारत में विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के लिए इन सीक्रेट कोड का हुआ था इस्तेमाल

'हमारे पूर्वज सक्षम थे'
उन्होंने कहा इस देश में यमन, पठान, गौरी, गजनी, मुगल, गुलाम, और आए और फिर डच आए. फ्रांसीसी आए, पुर्तगाली आए और उसके बाद में अंग्रेज आए. उन्होंने कहा कि सनातन पर दो हजार साल तक आक्रमण किया गया. औरंगजेब और अलाउद्दीन खिलजी जैसे कई लोगों ने सनातन को मिटाने का प्रयास किया लेकिन हमारे पूर्वज सक्षम थे और उन्होंने भारत की सभ्यता और संस्कृति को बचाकर रखा. विरोधियों पर हमला बोलते हुए उन्होंने आगे कहा कि आज वे हमारी संस्कृति और सभ्यता को मिटाने की बात करते हैं. 

ये भी पढ़ें: कहीं फंसे न रह जाएं आप! रेलवे ने रद्द कर दीं हैं ये ट्रेनें, कई ट्रेनों के बदले रूट, देखें पूरी लिस्ट