कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ईवीकेएस एलंगोवन का निधन, अस्पताल में ली आखिरी सांस

E. V. K. S. Elangovan Death: तमिलनाडु कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ईवीकेएस एलंगोवन का शनिवार को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. तमिलनाडु कांग्रेस ने एक बयान में कहा कि एलंगोवन को फेफड़ों से संबंधित समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पिछले दो हफ्तों से इनका इलाज चल रहा था.

Shilpa Srivastava

E. V. K. S. Elangovan Death: तमिलनाडु कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ईवीकेएस एलंगोवन का शनिवार को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. तमिलनाडु कांग्रेस ने एक बयान में कहा कि एलंगोवन को फेफड़ों से संबंधित समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पिछले दो हफ्तों से इनका इलाज चल रहा था. तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी (TNCC) के पूर्व अध्यक्ष एलंगोवन एक अनुभवी राजनेता थे. ये राज्य तथा राष्ट्रीय राजनीति में एक प्रभावशाली शख्सियत माने जाते थे. एलंगोवन ने पहले तमिलनाडु के गोबिचेट्टिपलयम लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार में 2004 से 2009 तक वस्त्र मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री के रूप में काम किया था.

-----------