Bihar Assembly Elections 2025

मीठी नदी से गाद निकालने के मामले में ईडी की छापेमारी, 15 जगहों पर ली तलाशी

मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने हाल ही में इस मामले में डिनो मोरिया से पूछताछ की है. ईओडब्ल्यू ने घोटाले में कथित संलिप्तता के लिए नगर निगम के अधिकारियों और ठेकेदारों सहित 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Imran Khan claims
Social Media

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को मीठी नदी से गाद निकालने के मामले में अभिनेता डिनो मोरिया के मुंबई स्थित आवास सहित पंद्रह स्थानों पर तलाशी ली. इस धोखाधड़ी से बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) को 65 करोड़ रुपये का नुकसान होने का आरोप है . छापेमारी में मुंबई और कोच्चि में 15 से ज़्यादा परिसरों को निशाना बनाया गया, जिसमें डिनो मोरिया और उनके भाई के घर ठेकेदारों और बिचौलियों के परिसर शामिल हैं. 

मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने हाल ही में इस मामले में डिनो मोरिया से पूछताछ की है. ईओडब्ल्यू ने घोटाले में कथित संलिप्तता के लिए नगर निगम के अधिकारियों और ठेकेदारों सहित 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

डिनो मोरिया से जुड़ा मीठी नदी का गाद निकालने का मामला

 बीएमसी अधिकारियों और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ ईडी का मामला ईओडब्ल्यू द्वारा मीठी नदी से गाद निकालने में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए दर्ज की गई प्राथमिकी से उपजा है जिसके कारण कथित तौर पर नगर निकाय को 65 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

आरोप है है कि  2021 और 2023 के बीच मीठी नदी से गाद निकालने से लेकर परिवहन और डंपिंग में घोटाला किया गया औऱ बीएमसी को धोखा देने की साजिश रची.  यह नदी शहर से होकर अरब सागर में गिरती है. आरोप है कि विशेष ड्रेजिंग उपकरण किराए पर लेने के लिए निविदाओं में कुछ आपूर्तिकर्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए हेरफेर किया गया था. 

India Daily