शिवसेना (UBT) विधायक रवींद्र वायकर से जुड़े 7 ठिकानों पर ED की छापेमारी, जानें पूरा मामला
ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना (यूबीटी) विधायक रवींद्र वायकर और उनके सहयोगियों से जुड़े सात स्थानों पर छापेमारी की है.

नई दिल्ली: ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना (यूबीटी) विधायक रवींद्र वायकर और उनके सहयोगियों से जुड़े सात स्थानों पर छापेमारी की है. यह मामला भूमि उपयोग की शर्तों में कथित तौर पर हेरफेर करके जोगेश्वरी में एक लक्जरी होटल के निर्माण से जुड़ा हुआ है. नवंबर में ईडी ने इससे पहले 500 करोड़ रुपये के 5-स्टार होटल घोटाले मामले में रवींद्र वायकर के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया था.
जोगेश्वरी पूर्व से विधायक हैं रवींद्र वायकर
वायकर ने कथित तौर पर बीएमसी खेल के मैदान के लिए आरक्षित भूखंड पर पांच सितारा होटल बनाने की अनुमति प्राप्त करके बृहन्मुंबई नगर निगम को 500 करोड़ का चूना लगाया. वायकर जोगेश्वरी पूर्व से विधायक है और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का करीबी सहयोगी बताया जाता है. ED के एक सूत्र ने इस बात की पुष्टि की है कि लगभग एक सप्ताह पहले वायकर और कई अन्य लोगों के खिलाफ प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज की गई थी और संदिग्धों को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.
संजय राउत के खिलाफ ED कर चुकी है जांच
इससे पहले ईडी ने ठाकरे समूह के नेता संजय राउत और अनिल परब के घर पर छापेमारी की कारवाई को अंजाम दिया था. संजय राउत को ईडी ने गिरफ्तार करके करीब तीन महीने तक जेल में रखा था. इसके बाद लगातार रवींद्र वायकर का नाम ED जांच की लिस्ट में बताया जा रहा था. बीजेपी नेता किरीट सोमैया लगातार रवींद्र वायकर पर वित्तीय हेराफेरी के गंभीर आरोप लगाते हुए उद्धव ठाकरे के साथ उनके व्यापारिक हित की बात कह चुके है.