महाराष्ट्र के ED ऑफिस में लगी आग, 12 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद, जांच जारी

एक नगर निगम अधिकारी ने बताया कि आग पांच मंजिला इमारत की चौथी मंजिल तक ही सीमित थी. अधिकारी ने बताया कि आठ दमकल गाड़ियां, छह जंबो टैंकर, एक एरियल वाटर टावर टेंडर, एक श्वास तंत्र वैन, एक बचाव वैन, एक त्वरित प्रतिक्रिया वाहन और 108 सेवा से एक एम्बुलेंस को घटनास्थल पर तैनात किया गया है.

x
Reepu Kumari

Fire at ED office: आज रविवार सुबह मुंबई के बैलार्ड एस्टेट में स्थित प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के ऑफिस में भयंकर आग लग गई. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह दक्षिण मुंबई के बैलार्ड एस्टेट इलाके में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय की इमारत में भीषण आग लग गई. खबर एजेंसी ANI की मानी तो कोई भी इस घटना में हताहत नहीं हुआ है.  

फायर ब्रिगेड की मानें तो रात करीब 2:31 बजे कर्रिंभॉय रोड पर ग्रांड होटल के पास स्थित बहुमंजिला कैसर-ए-हिंद इमारत में आग लगने की उन्हें खबर मिली. सूचना मिलते ही उनकी टीम घटना वाली जगह पर पहुंच गई. इसी बिल्डिंग में  ईडी ऑफिस भी है. 

आग बुझाने का काम शुरू

अग्निशमन विभाग की टीमें घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया. अग्निशमन विभाग के नियंत्रण कक्ष ने पुष्टि की कि सुबह करीब साढ़े तीन बजे आग को स्तर-2 तक बढ़ा दिया गया, जिसे आमतौर पर बड़ी आग माना जाता है.

नगर निगम के एक ऑफिसर ने खबर एजेंसी को जानकारी दी कि आग पांच मंजिला इमारत की चौथी मंजिल तक ही सीमित रही. अधिकारी ने बताया कि आठ दमकल गाड़ियां, छह जंबो टैंकर, एक एरियल वाटर टावर टेंडर, एक श्वास तंत्र वैन, एक बचाव वैन, एक त्वरित प्रतिक्रिया वाहन और 108 सेवा से एक एम्बुलेंस को घटनास्थल पर तैनात किया गया है.

फिलहाल घटना की पीछे की वजह क्या था उसकी जांच जारी . अग्निशमन विभाग ने बताया कि 12 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है.

 

 

खबर एजेंसी ANI की मानें तो महाराष्ट्र कैसर-ए-हिंद बिल्डिंग में आग बुझाने का काम जारी है. जिसमें बैलार्ड पियर में मुंबई का ईडी ऑफिस है. आग सुबह करीब 2:30 बजे लगी. 12 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है.