केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सुरेंद्र साय की जन्मस्थली का किया दौरा, बोले -'यहां की मिट्टी लेना मेरे लिए सौभाग्य की बात'
Dharmendra Pradhan: : केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संबलपुर में स्वतंत्रता सेनानी वीर सुरेंद्र साईं की जन्मस्थली का दौरा किया. इस दौरान धर्मेंद्र प्रधान ने 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान में हिस्सा लेते हुए कहा कि इस अभियान के तहत उनकी जन्मस्थली की मिट्टी दिल्ली ले जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी जाएगी.
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संबलपुर में स्वतंत्रता सेनानी वीर सुरेंद्र साय की जन्मस्थली का दौरा किया. इस दौरान धर्मेंद्र प्रधान ने 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान में हिस्सा लेते हुए कहा कि इस अभियान के तहत उनकी जन्मस्थली की मिट्टी दिल्ली ले जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी जाएगी. इस अभियान को लेकर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा "हम 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान के अंतिम चरण में हैं. हमारा सौभाग्य है कि हम आज स्वतंत्रता सेनानी वीर सुरेंद्र साय की जन्मस्थली पर आये. यहां की मिट्टी दिल्ली ले जाकर प्रधानमंत्री को दी जाएगी और इसे कर्तव्य पथ पर स्थापित किया जाएगा. देश के अलग-अलग महान लोगों की जन्मस्थली की मिट्टी दिल्ली ले जाई जाएगी.
मेरी माटी मेरा देश सार्वजनिक जनभागीदारी का कार्यक्रम
देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान देने के लिए 9 अगस्त, 2023 को एक राष्ट्रव्यापी अभियान "मेरी माटी मेरा देश" शुरू किया गया था. यह अभियान 'आजादी का अमृत महोत्सव' का समापन कार्यक्रम है जो 12 मार्च, 2021 को शुरू हुआ और पूरे भारत में 2 लाख से अधिक कार्यक्रमों के साथ व्यापक सार्वजनिक जनभागीदारी देखने को मिली है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने आमला सीट से मनोज मालवे को चुनावी मैदान में उतारा, डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे की दावेदारी को लगा झटका