Christmas 2025

बंद कमरे से आ रही थी बदबू, दरवाजा खोला तो बेड में मिली सड़ी गली लाश; मकान मालिक गिरफ्तार

दिल्ली के शाहदरा जिले के विवेक विहार से एक फ्लैट में महिला की सड़ी-गली लाश मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Pinterest
Princy Sharma

Delhi Woman Dead Body Found: दिल्ली के शाहदरा जिले के विवेक विहार थाना इलाके से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां एक फ्लैट के अंदर महिला की सड़ी गली लाश मिली है. इस खबर के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. शव 35 वर्षीय महिला लग रही है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हुई है और पुलिस जांच में जुटी है.

अभी तक जांच में खुलासा हुआ है कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था और शव एक बैग में पाया गया था. तेज बदबू आने के कारण पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस सीसीटीवी कैमरा की जांच कर रही हैं और सुराग ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं.

दरवाजे के पीछे खून के धब्बे

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि विवेक विहार से मर्डर केस सामने आया है. पुलिस को PCR कॉल के जरिए सूचना मिली थी जिसमें शिकायत की गई थी की सत्यम एन्क्लेव के एक डीडीए फ्लैट से बहुत तेज बदबू आ रही है. अंदर से फ्लैट बंद था और दरवाजे के पीछे खून के धब्बे भी मिले हैं.  जैसे ही दरवाजा खुला सड़ी गली बदबू आने लगी.

कंबल में मिली लाश 

कमरे के अंदर बेड के अंदर कंबल में करीब 35 वर्षीय महिला की लाश मिली थी. खबर के मुताबिक, यह मकान विवेकानंद मिश्रा के नाम से दर्ज है. ऐसे में मकान मालिक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. कहा जा रहा है कि महिला सत्यम एन्क्लेव की रहने वाली है.