भयंकर कोहरे की चपेट में दिल्ली-NCR, सड़कों पर रेंग रही गाड़ियां, ट्रेन-फ्लाइट्स सब लेट
दिल्ली-NCR को आज कोहरे ने पूरी तरह से ढक लिया है. विजिबिलिटी शून्य हो गई है, सड़क किनारे खड़े पेड़ भी नजर नहीं आ रहे हैं. दूसरी तरफ दिल्ली में वायुप्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है.
Delhi Fog & AQI: राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाके आज 10 जनवरी को भीषण कोहरे से ढके हुए हैं, जिससे सड़कों पर विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई है. कोहरे की इतनी घनघोर चादर फैली है कि सड़कों पर चलना भी मुश्किल हो रहा है.
कोहरे के कारण सड़क पर गाड़ियों की रफ्तार बेहद धीमी हो गई है और वाहन चालक अपने वाहनों में इमरजेंसी लाइट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. कई जगहों पर गाड़ियां 20 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की गति से नहीं चल पा रही हैं और सड़क के किनारे खड़े पेड़ भी दिखाई नहीं दे रहे हैं.
दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण
दिल्ली में कोहरे के साथ-साथ स्मॉग भी छाया हुआ है, जिससे हवा की गुणवत्ता और भी खराब हो गई है. प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. दिल्ली में सुबह 6 बजे के आसपास वायु गुणवत्ता सूचकांक 409 दर्ज किया गया. इससे प्रदूषण के खतरनाक स्तर को लेकर गंभीर चिंताएं उठ रही हैं. दिल्ली और एनसीआर में मौसम की इस स्थिति का असर ट्रेनों और फ्लाइट्स पर भी पड़ा है, क्योंकि कई ट्रेनें और फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं.
ऑफिस पहुंचने में मुश्किल
कोहरे के कारण स्थानीय यातायात में भारी दिक्कतें आ रही हैं. लोगों को घर से बाहर निकलने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. दिल्लीवासियों के लिए ये समय बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है, खासकर उन लोगों के लिए जो रोजाना अपने कामकाजी स्थानों तक पहुंचने के लिए यात्रा करते हैं.
और पढ़ें
- Champions Trophy 2025: टूर्नामेंट को लेकर नही थम रहा है विवाद, इंग्लैंड के बाद साउथ अफ्रीका ने की अफगानिस्तान के खिलाफ बॉयकॉट करने की अपील
- Petrol Diesel Price Today: 10 जनवरी 2025 को बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, चेक करे ताजा रेट्स
- Aaj Ka Rashifal: पौष पुत्रदा एकादशी के दिन द्विग्रह योग से चमकेगी इन राशियों की किस्मत, पढ़ें आज का राशिफल