बगैर परमिशन के बेसमेंट में चल रही थी लाइब्रेरी, पुलिस ने कोचिंग मालिक को किया गिरफ्तार

Delhi Coaching Centre Deaths: शनिवार को दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके के प्रसिद्ध आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया. पानी भर जाने के कारण तीन छात्रों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद छात्र बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कोचिंग संचालक बेसमेंट का यूज लाइब्रेरी के तौर पर कर रहे थे जो प्रशासन की ओर से जारी एनओसी का उल्लंघन था.

Social Media
India Daily Live

Delhi Coaching Centre Deaths: दिल्ली के आईएएस कोचिंग सेंटर से बड़ी लापरवाही की खबर सामने आई है. ओल्ड  राजेंद्र नगर के राव आईएएस के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने की वजह से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद पुलिस ने अपनी एफआईआर में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने कहा है कि कोचिंग संचालक बेसमेंट को लाइब्रेरी के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे जबकि बेसमेंट की परमिशन सिर्फ स्टोर रूम के तौर पर यूज करने की थी. पुलिस ने कोचिंग सेंटर के मालिक और कोऑर्डिनेटर को अरेस्ट कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और सेंटर को-ऑर्डिनेटर देशपाल सिंह के रूप में हुई है. 

दिल्ली अग्निशमन सेवा प्रमुख अतुल गर्ग के अनुसार, इमारत को इस शर्त पर अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) दिया गया था कि बेसमेंट का इस्तेमाल केवल स्टोर रूम के रूप में किया जाएगा. गर्ग ने कहा कि कोचिंग संस्थान बेसमेंट का प्रयोग लाइब्रेरी के रूप में कर रहा था जो एनओसी का खुला उल्लंघन है. इस घटना को लेकर छात्र बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. 

सख्त कार्रवाई के निर्देश

घटना के बाद मेयर ओबेरॉय ने एमसीडी कमिश्नर को निर्देश दिया कि वे दिल्ली भर में ऐसे सभी कोचिंग सेंटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें जो एमसीडी के अधिकार क्षेत्र में आते हैं और बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियां चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन है और नियमों के मुताबिक नहीं है.उन्होंने यह भी जांच कराने की मांग की कि क्या इस घटना के लिए एमसीडी का कोई अधिकारी जिम्मेदार है?