'अब तक का सबसे डरावना अनुभव...', झटकों के साथ आई गड़गड़ाहट जैसी आवाज, तेज झटकों से दिल्लीवालों में दहशत का माहौल

दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में आए 4.0 तीव्रता के भूकंप ने लोगों को नींद से जगा दिया. भूकंप का केंद्र दिल्ली के धौला कुआं में था, और इसके झटके नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव तक महसूस किए गए

Social Media
Babli Rautela

Delhi After Earthquake: सोमवार सुबह दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में आए 4.0 तीव्रता के भूकंप ने लोगों को नींद से जगा दिया. भूकंप का केंद्र दिल्ली के धौला कुआं में था, और इसके झटके नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव तक महसूस किए गए. हालांकि किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन साझा कीं, जिसमें कई ने इस भूकंप को 'अब तक का सबसे डरावना अनुभव' बताया.

गड़गड़ाहट जैसी रहस्यमयी आवाज ने बढ़ाई चिंता

इस भूकंप के दौरान सबसे चौंकाने वाली बात थी—एक असामान्य, गड़गड़ाहट जैसी आवाज़, जिसे कई निवासियों ने सुना. कुछ लोगों ने इसे 'भूकंप के नीचे से आने वाली आवाज' बताया, तो कुछ ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि 'ऐसा लगा जैसे गॉडजिला शहर के नीचे से गुजर गया हो.' 

सोशल मीडिया पर रिएक्शन

  • 'ऐसा लगा जैसे घर के नीचे मेट्रो ट्रेन दौड़ रही हो!'
  • 'जो लोग अलार्म से नहीं जागते, उन्हें आज भगवान के अलार्म ने उठा दिया!'
  • 'नींद खुली तो लगा कोई विस्फोट हुआ है, लेकिन फिर एहसास हुआ कि ये भूकंप था!'

राजनीतिक नेताओं और अधिकारियों का रिएक्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने की अपील की. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व सीएम आतिशी ने भी सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की. दिल्ली पुलिस ने किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर 112 डायल करने की सलाह दी.

भूकंप के तेज झटकों से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. यात्री घबरा गए और वेटिंग लाउंज से बाहर भागने लगे. एक यात्री ने कहा, 'ऐसा लगा जैसे पुल गिर गया हो.' वहीं, एक विक्रेता ने बताया कि लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगे, और स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई.