बैकफुट पर आई कांग्रेस, डिलीट की बिना सिर की PM की तस्वीर वाली पोस्ट , पार्टी में मची अंदरूनी कलह
Congress deletes headless poster of PM Modi: कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए बिना सिर वाली तस्वीर को डिलीट कर दिया है. इस पोस्ट के बाद बीजेपी ने उस पर तीखा प्रहार किया था.
Congress deletes headless poster of PM Modi: मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने विवाद खड़ा कर दिया. पार्टी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बिना सिर वाली एक तस्वीर और उसके ऊपर गायब लिखकर पोस्ट किया. कांग्रेस के इस पोस्ट पर बीजेपी ने तीखा हमला किया. इसके बाद कांग्रेस को बैकफुट पर आना पड़ा और उसने सोशल मीडिया से बिना सिर की तस्वीर वाली पोस्ट को डिलीट कर दिया. यह तस्वीर पीएम मोदी की ओर इंगित कर रही थी.
सूत्रों की मानें तो कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया हेड सुप्रिया श्रीनेत से आलकमान ने पोस्ट हटाने को कहा. इतना ही नहीं पार्टी लाइन के बाहर जाकर काम करने पर उनकी खिंचाई भी की गई.
कांग्रेस लीडरशिप ने व्यक्त की नाराजगी
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस की टॉप लीडरशीप ने सोशल मीडिया डिपार्टमेंट के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त की. इस पोस्ट की वजह से पार्टी को बैकफुट पर आना पड़ा और पोस्ट को तुरंत डिलीट करना पड़ा.
कांग्रेस ने बिना सिर वाली पोस्ट शेयर करके सर्वदलीय बैठक में गायब रहने को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा. पार्टी ने 'गायब' शाब्द के साथ पीएम मोदी की बिना सिर वाली तस्वीर शेयर की थी.
पोस्ट में नहीं था पीएम मोदी का नाम
इस पोस्ट में सीधे तौर पर पीएम मोदी का नाम नहीं था, लेकिन कैप्शन में लिखा था, "जिम्मेदारी के समय गायब हो जाना" जो कि उनकी गैर मौजूदगी का स्पष्ट संदर्भ था. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री द्वारा हमले के बारे में नेताओं को जानकारी देने के लिए बुलाई गई बैठक में शामिल न होने पर सवाल उठाए हैं.
भारतीय जनता पार्टी के स्पोक पर्सन गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, " कांग्रेस को "लश्कर-ए-पाकिस्तान कांग्रेस" कहना गलत नहीं होगा, उन्होंने दावा किया कि यह पोस्ट अपमानजनक है और दुश्मन की कहानी पेश कर रहा है.
भाटिया ने आरोप लगाया कि कांग्रेस "मीर जाफर के समर्थकों" का मंच बन गई है. उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि इस तरह के पोस्ट राहुल गांधी के इशारे पर किए गए हैं, जिससे देश को शर्म आ रही है.
कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए गौरव भाटिया ने कहा, कांग्रेस पार्टी की विचारधारा चरमपंथी समूहों से मिलती जुलती है.
और पढ़ें
- RSS चीफ मोहन भागवत ने पीएम मोदी से उनके घर पर की मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा
- बीआर गवई 14 मई से संभालेंगे मुख्य न्यायाधीश का पद, राष्ट्रपति मुर्मू ने नियुक्ति को दी मंजूरी
- 'सबसे बड़ा खिलाड़ी, सुरेश कलमाडी', CWG मामले में कोर्ट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री को किया बरी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घर के बाहर मनाया जश्न