Assembly conflict: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बवाल, सदन में भिड़े BJP-AAP नेता; मेहराज मलिक ने लगाए मारपीट के आरोप

Jammu and Kashmir Assembly conflict: मेहराज मलिक ने पीडीपी विधायक वहीद पारा को बहस के दौरान आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी कौम के साथ विश्वासघात किया है. इस बीच, बीजेपी के नेता से भी उनकी तीखी बहस हुई.

Imran Khan claims
Social Media

AAP MLA Mehraj Malik Video Viral: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बुधवार को एक बार फिर वक्फ कानून को लेकर बवाल मच गया. इसी दौरान आम आदमी पार्टी के एकमात्र विधायक मेहराज मलिक ने बीजेपी विधायकों पर मारपीट का आरोप लगाया. मामला उस वक्त गरमाया जब मेहराज मलिक और पीडीपी विधायक वहीद पारा के बीच तीखी बहस हुई.

'कौम से की गद्दारी' - मेहराज का आरोप

बता दें कि बहस के दौरान मेहराज मलिक ने वहीद पारा से कहा, ''तुमने कौम के साथ गद्दारी की है.'' वीडियो में भी दोनों नेताओं के बीच तीखी झड़प साफ देखी जा सकती है. इसी बीच, बीजेपी विधायक बहस में कूद पड़े और मेहराज मलिक के साथ धक्का-मुक्की की नौबत आ गई.

पुलिस पर भी लगाए गंभीर आरोप

मेहराज मलिक ने पुलिस प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा, ''मैं विधायक हूं, अगर सदन में माफिया है तो बाहर क्या हाल होगा? SSP मुझे बोल रहा है कि यहां क्यों आए हो. शर्म करो, तुम बीजेपी विधायकों की मदद कर रहे हो.''

बीजेपी का पलटवार

वहीं बीजेपी विधायक विक्रम रंधावा ने मेहराज पर पलटवार करते हुए कहा, ''इसने हिंदुओं को गाली दी है. दो टके का इंसान, एमएलए बन गया तो कुछ भी बोलेगा? इसने कहा है कि हिंदू तिलक लगाकर पाप करता है, चोरियां करता है.''

India Daily