Pahalgam Terror Attack: 'मैं यहां बैठकर इंतजार नहीं कर सकती...' पाक रेंजर्स की हिरासत में फंसे BSF जवान की पत्नी का छलका दर्द
BSF Jawan In Pakistan Custody: बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार की गर्भवती पत्नी रजनी ने अपनी पति को सुरक्षित वापस लाने के लिए पंजाब पठानकोट जाने का फैसला किया है.
BSF Jawan In Pakistan Custody: पहलगाम हमले के बाद एक एक बीएसएफ जवान पाकिस्तानी रेंजर्स की हिरासत में है. BSF जवान को पाकिस्तान के चुंगल में फंसे 3 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं. बीएसएफ जवान का नाम पूर्णम कुमार शॉ है. पूर्णम कुमार की गर्भवती पत्नी रजनी ने अपनी पति को सुरक्षित वापस लाने के लिए पंजाब पठानकोट जाने का फैसला किया है.
पत्नी रजनी ने कहा कि वह रविवार को अमृतसर मेल से पठानकोट होते हुए फिरोजपुर जाएंगी और जवाब मांगेंगी. हालांकि, बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर ने शुरू में रजनी को फिरोजपुर जाने से रोकने की कोशिश की थी. कारण वह गर्भवती हैं और बल पाकिस्तान के अधिकारियों के साथ उनकी रिहाई पर चर्चा कर रहा था, लेकिन बाद में उन्हें ऐसा करने की अनुमति मिल गई. रजनी की दो बहनें और एक चचेरा भाई उनके साथ जाएंगे.
'मैंने 72 घंटे से अधिक...'
बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ की पत्नी ने कहा, 'मैं यहां अनंत काल तक बैठकर इंतजार नहीं कर सकती. मैंने 72 घंटे से अधिक समय से उनसे कोई बात नहीं की है. अगर मुझे वहां मदद नहीं मिली, तो मैं दिल्ली जाऊंगी और पीएमओ से जवाब मांगूंगी.' उन्होंने कहा कि उनकी चिंता तब से बढ़ गई है, जब उन्होंने पाकिस्तान द्वारा रिहा किए गए पूर्णम की आंखों पर पट्टी बांधकर फोटो देखी.
पूर्णम की मां देवंती देवी ने क्या कहा?
पूर्णम की मां देवंती देवी ने भी अपनी परेशानी जाहिर करते हुए कहा, 'मैं बस यही चाहती हूं कि मेरा बेटा सुरक्षित वापस आ जाए.' शनिवार को नबान्न के अधिकारी रिशरा नगर पालिका के चेयरमैन बिजॉय सागर मिश्रा के साथ शॉ के घर पहुंचे और परिवार को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार केंद्र के साथ मामले को आगे बढ़ाती रहेगी. सांसद कल्याण बनर्जी ने एक्स को बताया कि उन्होंने बीएसएफ डीजी से बात की, जिन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि पूर्णम फिलहाल सुरक्षित और अच्छे स्वास्थ्य में है.
और पढ़ें
- Bomb threat: तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट; चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी
- VIDEO: सीमा हैदर के शौहर ने पहलगाम हमले पर किया पाकिस्तान का बचाव, पत्नी को सजा और बच्चों की वापस भेजने की क्यों की मांग?
- 'अब मुझे पता चला कि आपके नाम में 'CH' का क्या मतलब है', अदनान सामी ने पाकिस्तान के पूर्व मंत्री की क्यों की 'इंटरनेशनल बेइज्जती'?